रामगढ़ः झारखंड सरकार के आदेश के बाद अनलॉक 5.0 में मिली छूट के बाद गुरुवार को जिले के अवस्थित सिद्धपीठ छिन्नमस्तिका मंदिर का पट आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया है. हालांकि श्रद्धालुओं की संख्या कम दिखी. वहीं, जिला प्रशासन के पदाधिकारी और छिन्नमस्तिका मंदिर न्यास समिति के लोग काेविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए देखे गए.
रामगढ़ः अनलॉक 5.0 में खुला मां छिन्नमस्तिका मंदिर का दरबार, कोविड प्रोटोकॉल का बखूबी पालन - रामगढ़ का सिद्धपीठ छिन्नमस्तिका मंदिर को खोला गया
कोरोना संक्रमण के कारण लगभग 6 महीने से सभी धार्मिक स्थल बंद थे, लेकिन झारखंड सरकार के आदेश के बाद अनलॉक 5.0 में छूट दी गई. इसके तहत गुरुवार को रामगढ़ जिले में रजरप्पा अवस्थित सिद्धपीठ छिन्नमस्तिका मंदिर का पट आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया.
इसे भी पढ़ें-खेल नीति हो चुकी है तैयार, बहुत जल्द झारखंड के खिलाड़ी अपने हुनर को तराश पाएंगे: हेमंत सोरेन
राज्य सरकार के फैसले का स्वागत
मंदिर के न्यास समिति के अध्यक्ष ने कहा कि अनलॉक-5 में मिली छूट के बाद आज से मंदिर को खोला गया है. पूरे नियम के साथ सभी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए श्रद्धालुओं को गर्भ गृह में प्रवेश कराया जा रहा है. बिना मास्क के किसी को भी मंदिर में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है. मंदिर के खुल जाने से मंदिर से जुड़े लोग काफी खुश हैं. मंदिर खुलने के बाद विधायक ममता देवी भी पूजा अर्चना करने के लिए सिद्ध पीठ स्थल पहुंची. उन्होंने भी राज्य सरकार के फैसले का स्वागत किया और धन्यवाद दिया क्योंकि इस फैसले से मंदिर से जुड़े लोगों के चेहरे पर खुशी है. श्रद्धालु फिर से मां का दर्शन कर सकेंगे और अपनी मनोकामना मांगेंगे.