झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

29 फरवरी से रजरप्पा महोत्सव की शुरुआत, जिला प्रशासन ने लिया तैयारियों का जायजा

29 फरवरी से दो दिवसीय रजरप्पा महोत्सव की शुरूआत हो रही है. कार्यक्रम की सफलता को लेकर जिला प्रशासन जोर-शोर से जुटी हुई. जिले के एसडीओ अनंत कुमार ने अधिकारियों के साथ रजरप्पा मंदिर पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया.

Rajrappa festival, रजरप्पा महोत्सव
रजरप्पा मंदिर का मुख्य द्वार

By

Published : Feb 25, 2020, 7:30 PM IST

रामगढ़: दो दिवसीय रजरप्पा महोत्सव की शुरुआत 29 फरवरी से हो रही है, जो 1 मार्च तक चलेगा. कार्यक्रम की सफलता को लेकर जिला प्रशासन जोर-शोर से जुटी है. जिले के एसडीओ अनंत कुमार ने अधिकारियों के साथ रजरप्पा मंदिर पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया. महोत्सव के लिए रांची के इवेंट ब्लू स्टोन मैनेजमेंट ग्रुप का नाम फाइनल कर लिया गया है. इवेंट ग्रुप की तरफ से कलाकारों के नामों पर चर्चा की जा रही है.

देखें पूरी खबर

दिखेगी परंपरा और संस्कृति की झलक

रजरप्पा महोत्सव आवासीय कॉलोनी स्थित रजरप्पा स्टेडियम में 29 फरवरी से 1 मार्च तक आयोजित की जाएगी. पहले दिन कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे, उद्घाटन से पूर्व मुख्यमंत्री छिन्नमस्तिका मंदिर जाकर पूजा-अर्चना करेंगे. इस बार रजरप्पा महोत्सव में रजरप्पा मंदिर की परंपराओं और संस्कृति की झलक होगी. पूरे महोत्सव को आकर्षक रूप दिया जाएगा. देश और दुनिया में नाम रोशन करने वाले स्थानीय कलाकारों को प्राथमिकता देने पर जिला प्रशासन गंभीरता से विचार कर रही है. इस बारे में मंदिर के पुजारी असीम पंडा ने बताया कि रजरप्पा महोत्सव को लेकर मंदिर न्यास समिति पूरी तरह तैयार है. 24 घंटे के अखंड कीर्तन के साथ-साथ प्रवचन का आयोजन किया जाएगा. इसके लिए तैयारी पूरी कर ली गई है. मंदिर परिसर को विद्युत और फूलों से भी सजाया जाएगा.

ये भी पढ़ें-मंदिर के पुजारी पर जमीन के अतिक्रमण का आरोप, लोगों ने की उपायुक्त से शिकायत

एसडीओ ने दिए कई दिशा-निर्देश

वहीं एसडीओ ने बताया कि वो रजरप्पा महोत्सव को लेकर तैयारी का जायजा लेने पहुंचे थे. इस दौरान कई दिशा-निर्देश दिए हैं, जल्द ही कलाकारों के नाम भी फाइनल हो जाएंगे. रजरप्पा महोत्सव के दौरान बॉलीवुड सिंगर सह सिने स्टार हिमेश रेशमिया या पार्श्व गायिका नेहा कक्कड़ और प्रसिद्ध गायक उदित नारायण के बेटे आदित्य नारायण के आने की चर्चा है.

बैठक में लिए गए निर्णय

  • मंदिर की सजावट, फूलों और विद्युत लाइट से सजावट का काम रजरप्पा महोत्सव से 1 दिन पहले यानी 28 फरवरी को ही पूरा कर लिया जाएगा.
  • मंदिर न्यास समिति झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन का भव्य स्वागत करेगी.
  • रजरप्पा महोत्सव के दौरान छिन्नमस्तिका मंदिर में दो दिनों तक होगा प्रवचन और 24 घंटे का अखंड कीर्तन भी होगा.
  • महोत्सव के दौरान विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए साफ-सफाई पर न्यास समिति विशेष ध्यान देगी, सीसीटीवी से शरारती तत्वों पर नजर रखी जाएगी.
  • मंदिर क्षेत्र से संध्या आरती का लाइव प्रोग्राम प्रसारित किया जाएगा.
  • सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details