झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

यादगार होगा रजरप्पा महोत्सव, हिमेश रेशमिया के सुरों से सजेगी महफिल - पद्मश्री मधु मंसूरी हंसमुख

दो दिवसीय रजरप्पा महोत्सव की तैयारी पूरी कर ली गई है. 29 फरवरी से एक मार्च तक विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इस कार्यक्रम में लगभग 25 से 30,000 लोगों के बैठने की व्यवस्था की जाएगी.

Rajarappa Festival, CM Hemant Soren, Padmashree Madhu Mansuri Cheerful,  रजरप्पा महोत्सव, सीएम हेमंत सोरेन, पद्मश्री मधु मंसूरी हंसमुख
रजरप्पा महोत्सव की तैयारी

By

Published : Feb 26, 2020, 7:27 PM IST

रामगढ़: जिले में होने 29 फरवरी से एक मार्च तक चलने वाले दो दिवसीय रजरप्पा महोत्सव की तैयारी पूरी कर ली गई है. इसकी जानकारी रामगढ़ उपायुक्त ने दी.

जानकारी देते उपायुक्त

25 से 30 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था

उपायुक्त संदीप सिंह ने बताया कि महोत्सव का उद्घाटन झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे. दो दिवसीय रजरप्पा महोत्सव में बॉलीवुड समेत झारखंड के कई नामी-गिरामी कलाकार हिस्सा लेंगे. कार्यक्रम की तैयारी जोरों पर चल रही है. इस कार्यक्रम में लगभग 25 से 30, 000 लोगों के बैठने की व्यवस्था की जाएगी.

ये भी पढ़ें-एसीबी और मेयर में छापेमारी को लेकर ठनी, एक दूसरे को समझाया कानूनी प्रावधान

हिमेश रेशमिया का कार्यक्रम

सुरक्षा के दृष्टिकोण से मजिस्ट्रेट और पुलिस बलों की तैनाती भी की जाएगी. रजरप्पा महोत्सव के कार्यक्रम को और आकर्षक बनाने के लिए इस बार जिला प्रशासन ने कई विशेष तैयारियां की हैं. पद्मश्री मधु मंसूरी हंसमुख नागपुरी गीत के माध्यम से विशेष प्रस्तुति देंगे. 29 फरवरी को ही मशहूर बॉलीवुड सिंगर शिल्पा राव और एक मार्च को मशहूर बॉलीवुड गायक हिमेश रेशमिया अपनी आवाज से लोगों को रिझाने का काम करेंगे.

आकर्षक सज्जा

वहीं, रजरप्पा महोत्सव के दौरान रजरप्पा मंदिर परिसर को भी आकर्षक फूलों और विद्युत सज्जा से सजाया जाएगा. यही नहीं दो दिनों तक अखंड कीर्तन और प्रवचन चलता रहेगा. महोत्सव को यादगार बनाने के लिए महोत्सव के दोनों दिन विशेष कार्यक्रम रखे गए हैं. नागपुरी नृत्य, स्थानीय कार्यक्रम, नागपुरी बैंड, हास्य कवि, सेमिनार और पाइका नृत्य आदि का आयोजन किया गया है. इसमें रामगढ़ जिले के कई स्थानीय कलाकार भी अपनी प्रस्तुति देंगे. जो कई बड़े स्टेज पर परफॉर्मेंस कर चुके हैं.

ये भी पढ़ें-नाम और धर्म बदलकर छत्तीसगढ़ की लड़की के साथ यौन शोषण, गुमला थाने में FIR

ये हैं कार्यक्रम

  • 29 फरवरी को पद्मश्री मधु मंसूरी हंसमुख नागपुरी गीत से स्वागत
  • नागपुरी गीत समूह का स्वागत नृत्य
  • स्थानीय कार्यक्रम में गीत नृत्य और नाटक
  • शालिनी दुबे गायिका बैंड के साथ गाएंगी
  • नागपुरी बैंड पंकज मनोज सहरी सुमन और पूनम सिंह का कार्यक्रम
  • हास्य कवि शंभू शिखर का कार्यक्रम
  • दिवस नायक और निगमन बैंड
  • रात 9:00 बजे से बॉलीवुड सिंगर शिल्पा राव, फिल्मफेयर अवार्ड 2020 के गायकों की प्रस्तुति होगी

एक मार्च का कार्यक्रम

  • रजरप्पा सीसीएल ऑडिटोरियम में झारखंड पर्यटन का विकास पर एक सेमिनार का आयोजन किया जाएगा. जहां झारखंड में पर्यटन के दृष्टिकोण से हो रहे विकास को लेकर चर्चा परिचर्चा की जाएगी
  • नृत्य और नाटक खोरठा बैंड छऊ और पाइका नृत्य
  • सुरगन ग्रुप नाटक गीत और नृत्य, रजरप्पा मंदिर इतिहास को दिखाया जाएगा बृजवासी ब्रदर्स गायक की प्रस्तुति की जाएगी
  • रजरप्पा महोत्सव का समापन 9:30 बजे बॉलीवुड के मशहूर गायक हिमेश रेशमिया की प्रस्तुति के साथ की जाएगी

ABOUT THE AUTHOR

...view details