झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रामगढ़: जेल में कैदी ने की आत्महत्या, फांसी लगाकर दी जान - फांसी लगाकर दी जान

रामगढ़ में कैदी आशीष मुंडा ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. वह बच्ची की हत्या के आरोप में था बंद. डॉक्टरों की टीम की मौजूदगी में उसे उतारा गया.

रामगढ़ उपकारा

By

Published : Aug 28, 2019, 10:14 PM IST

रामगढ़: जिले के उपकार में विचाराधीन कैदी आशीष मुंडा ने आत्महत्या कर ली. उसने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली, आशीष मुंडा रजरप्पा थाना क्षेत्र के जामसिंह में 9 वर्षीय बच्ची की हत्या के आरोप में चार दिन पहले ही पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था.

देखें पूरी खबर

बता दें कि रजरप्पा थाना के जामसिंह में 24 अगस्त 2019 को एक बच्ची की पत्थर से कूच कर हत्या के आरोप में रजरप्पा थाना में कांड संख्या 123 /19 में जेल में आशीष मुंडा बंद था. जानकारी के अनुसार आरोपी आशीष मुंडा ने लगभग 3 से 4 बजे के बीच में शौचालय में आत्महत्या की है, जबकि उसके शव को उतारने में लगभग 4 घंटे का समय लगा.

ये भी पढ़ें-रांचीः तालाब में फिसलने से 2 मासूम की मौत, खेलने के दौरान हुआ हादसा

घटना की जानकारी के बाद जिला प्रशासन ने मजिस्ट्रेट नियुक्त कर रजरप्पा थाना और डॉक्टरों की उपस्थिति में उसके शव को उतारा. आशीष मुंडा के शव का पोस्टमार्टम डॉक्टरों की टीम द्वारा कराई जाएगा. डॉक्टर ने बताया कि घटना की जानकारी के बाद वह घटनास्थल पर पहुंचे तो देखा कि आशीष मुंडा शौचालय में गमछा से लटका हुआ है फिर टीम द्वारा वीडियोग्राफी कराते हुए उसे उतारा गया और पोस्टमार्टम भेजने की तैयारी चल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details