रामगढ़:देश के प्रसिद्ध शक्तिपीठ रजरप्पा स्थित मां छिन्नमस्तिका मंदिर में शारदीय नवरात्र की तैयारी पूरी कर ली गई है. यहां नवरात्र में पाठ करने को लेकर भक्त पहुंच चुके हैं और जिला प्रशासन की ओर से जारी गाइडलाइन के तहत पूजा-अर्चना की तैयारी कर रहे हैं.
संतों के ठहरने के लिए धर्मशाला तैयार
सिद्धपीठ रजरप्पा स्थित छिन्नमस्तिका मंदिर में शारदीय नवरात्र की तैयारी शुरू हो गई है. शनिवार से शारदीय नवरात्रि शुरू हो रही है. इस मंदिर में देश के कोने-कोने से भक्त आते है और मां की आराधना करते हैं. इस मंदिर में शारदीय नवरात्र का अनुष्ठान करने के लिए विभिन्न राज्यों से साधु संत और साधक यहां पहुंचते हैं. इसके लिए रजरप्पा मंदिर न्यास समिति की ओर से तैयारी की गई है. हवन कुंडों की साफ-सफाई के अलावा रात में प्रकाश की समुचित व्यवस्था की गई है. साधु संतों के ठहरने के लिए धर्मशाला तैयार है. शारदीय नवरात्र के मौके पर यहां नौ दिनों का धार्मिक अनुष्ठान चलता है. कोरोना वायरस को देखते हुए झारखंड सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन का भी पूरी तरह से अनुपालन किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-झारखंड के अनुसूचित जिलों में नियुक्त शिक्षकों को नहीं किया जाएगा विस्थापित: सुप्रीम कोर्ट
प्रयागराज से आराधना के लिए पहुंचे भक्त
रजरप्पा स्थित मां छिन्नमस्तिका मंदिर में शारदीय नवरात्र का खास महत्व है. इसको लेकर मंदिर न्यास समिति ने तैयारी पूरी कर ली है. देश के कोने-कोने से नवरात्र में जाप और पाठ को लेकर भक्तजन यहां पहुंच चुके हैं. ऐसे ही एक भक्त प्रयागराज से मां की आराधना करने रजरप्पा पहुंचा है. इसे पूर्ण विश्वास है कि सच्चे मन से मां की आराधना करने से फल की प्राप्ति होती है. वहीं, जिला प्रशासन और मंदिर न्यास समिति ने कोविड 19 को देखते हुये नवरात्र की सभी तैयारी पूरी कर ली है. इस संबंध में रजरप्पा मंदिर के वरिष्ठ पुजारी असीम पंडा ने कहा कि नियमों के पालन को लेकर को ढिलाई नहीं बरती जायेगी. मंदिर न्यास समिति नवरात्र को लेकर तैयार है.