रामगढ़: लोकसभा चुनाव को लेकर मतकर्मियों को क्लस्टर भेजा गया. इस दौरान डीसी राजेश्वरी बी, एसपी निधि द्विवेदी सहित जिले के अन्य अधिकारी और कर्मचारी रामगढ़ कॉलेज के प्रांगण में मौजूद थे. केरेडारी वो टंडवा बड़कागांव विधानसभा के 11 बूथों के लिए मतदान कर्मियों ईवीएम लेकर हेलीकॉप्टर से भेजा गया. शहरी ग्रामीण क्षेत्र के कलस्टर और बूथ में मतदान कर्मियों को अन्य वाहनों से भेजा गया.
लोकसभा चुनाव को लेकर पोलिंग बूथों से लेकर क्लस्टर तक चाक-चौबंद सुरक्षा की व्यवस्था की गई है. ईवीएम के साथ पोलिंग बूथों पर पोलिंग पार्टियां रवाना की जा रही है. रविवार की सुबह से ही मतदान कर्मियों को रामगढ़ कॉलेज परिसर से बूथों पर भेजने की प्रक्रिया चल रही है. बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र के उग्रवाद प्रभावित केरेडारी प्रखंड के 11 पोलिंग पार्टियों को हेलीकॉप्टर द्वारा उनके 4 क्लस्टर रवाना किए गए. केरेडारी के चार कलस्टर गोबदा बुंडू मनातू लोहना हैं.