रामगढ़: तीन हफ्तों के लॉकडाउन को देखते हुए रामगढ़ पुलिस ने एक नई पहल की है. ऐसी पहल शायद ही झारखंड में कहीं हुई है. रामगढ़ पुलिस द्वारा होम डिलीवरी की सुविधा की व्यवस्था की गई है. रामगढ़ थाना क्षेत्र में दो बाइक पर चार पुलिसकर्मी घर तक जरूरी सामान पहुंचाएंगे, जिसके लिए 4 मोबाइल नंबर जारी किए गए हैं. पुलिस के मोबाइल पर फोन कर जरूरी सामानों की लिस्ट देने के 2 घंटों के अंदर घर तक सामान पहुंचा दिया जाएगा.
रामगढ़ सुभाष चौक से उपायुक्त संदीप सिंह और एसपी प्रभात कुमार ने जवानों को होम डिलीवरी करने के लिए रवाना किया. उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पहले जरूरी काम के लिए घर से निकलने की बात कही जा रही थी, लेकिन अब कोई भी अनिवार्य रूप से घर से बाहर नहीं निकले. जरूरी सामानों के लिए इन नंबरों पर फोन करें. सामान आपके घर तक पहुंच जाएगा. इसके लिए यह व्यवस्था पुलिस की ओर से गुरुवार से शुरू की जा रही है. प्रशासन ने शहर के 30 प्रतिष्ठानों की सूची मोबाइल नंबर के साथ जारी कर जरूरी सामानों तक घर-घर तक पहुंचाने की व्यवस्था शुरू कर रही है.
एसपी प्रभात कुमार ने कहा कि कोरोना वायरस की जंग जीतने के लिए सुरक्षा और सावधानी के हर कदम सभी को उठाना चाहिए. जरूरत पड़ी तो वे खुद लोगों के घरों तक जरूरत के सामानों को पहुंचाएंगे. लोगों से अपील केवल यही है लॉकडाउन के दौरान अपने घरों से बिल्कुल ही नहीं निकलें. जरूरत पड़ी तो पुलिस अपने घर का खाना जरूरतमंद लोगों को खिलाएगी. मानवता के नाते ही जिला पुलिस ने गुरुवार से होम डिलीवरी की व्यवस्था शुरू की है. शहर का कोई भी व्यक्ति आवश्यक सामानों के लिए फोन कर लिस्ट देगा.
उपायुक्त संदीप सिंह ने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर तीन हफ्तों का यानी 14 अप्रैल तक लॉक डाउन किया गया है. सभी लोगों से अपील है कि बेहद जरूरी काम होने पर ही अपने घरों से निकले. सभी आवश्यक सेवाएं और खाद्य सामग्रियों की कोई कमी नहीं है. रामगढ़ शहर के 30 दुकान होम डिलीवरी भी कर रहे हैं. सोशल डिस्पेंसिंग का अनुपालन हर हाल में करें यदि कोई बाहर से व्यक्ति आता है तो इसकी सूचना जिला के कंट्रोल रूम को दें.