रामगढ़: छठ महापर्व के अवसर पर छठव्रतियों ने पास के बाजारों में जमकर खरीदारी की जिसके चलते रामगढ़ और आसपास के क्षेत्रों के बाजारों में जबरदस्त गहमा-गहमी देखी गयी. कोरोना के संक्रमण काल में व्रती अपने घर-परिवार की रक्षा और समृद्धि की कामना के साथ छठ व्रत करने की तैयारी कर रहे हैं. यही नहीं महंगाई पर आस्था भारी पड़ रही है. पर्व को लेकर लोगों में अटूट आस्था है, इसे लेकर महंगाई कहीं भी आड़े नहीं आ रही है. लोग पूरे उत्साह से खरीदारी में जुटे हैं.
चार दिवसीय महापर्व की शुरुआत 18 नवंबर से नहाय खाय के साथ हो गयी है. 22 नवंबर को उगते हुए सूर्य के अर्ध्य के साथ इस पर्व का समापन हो जाएगा. रामगढ़ के बाजारों में भी छठ पर्व की रौनक नजर आने लगी है. महापर्व को लेकर बाजार समिति और सुभाष चौक के आसपास के फल दुकानों में भारी भीड़ लगी है. छठ को लेकर बाजार समिति स्थित फल मंडी में फलों का बाजार सज गया है. चारो ओर फल मंडी में केले की कांदी नजर आ रही है.