रामगढ़: कोरोना महामारी को लेकर जिला प्रशासन सतर्क है. एहतियात के तौर पर सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं. इस आपदा के चलते प्रशासन ने काफी बदलाव भी किया है. विशेष रूप से सब्जी बाजार स्थानांतरित किए गए हैं. भीड़-भाड़ वाली जगहों पर प्रशासन की नजर है. प्रशासन ने यहां सब्जी बाजारों का निरीक्षण किया.
अनुमंडल अधिकारी कीर्ति श्री ने रामगढ़ छावनी क्षेत्र के फुटबॉल ग्राउंड सिद्धू कानू मैदान व रांची रोड में लगने वाली सब्जी मंडियों का निरीक्षण किया और वहां आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए.
यही नहीं रामगढ़ फुटबॉल ग्राउंड सब्जी बाजार के बाहर खड़ी गाड़ियों को देखकर एसडीओ भड़क गईं और सभी का जुर्माने काटने का निर्देश ट्रैफिक पुलिस को दिया, जबकि जिनकी गाड़ियां वहां खड़ी थी, उनका कहना था कि छावनी के ठेकेदारों द्वारा यहां गाड़ियां खड़ी करवाई गई थीं और सामने एक गुमटी में पार्किंग की रसीद भी देखने को मिली.
बताते चलें कि लॉकडाउन के बाद से ही सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर सब्जी बाजार को छावनी परिषद के फुटबॉल ग्राउंड में शिफ्ट किया गया है. इसके बाद लोग सब्जी खरीदने के लिए यहां आते हैं और अपनी गाड़ियों को ग्राउंड के बाहर खड़ी करते हैं. यह व्यवस्था लगातार एक महीने से चल रही थी, लेकिन अचानक रामगढ़ एसडीओ कीर्ति श्री वहां पहुंची और सड़क के दोनों ओर बेरिकेटिंग का जायजा लिया.
साथ ही साथ सड़क के दूसरी ओर खड़े वाहनों को फाइन या जप्त करने की कार्रवाई की बात कही. पार्क किए गए लोगों ने वहां पार्किंग का बोर्ड भी दिखाया, बावजूद इसके कोई नहीं माना उन्हें फाइन देना ही पड़ा.