रामगढ़ः करोना वायरस के कारण पतरातू डैम एतिहातन 14 अप्रैल तक पूरी तरह से बंद रहेगा. पतरातू लेक रिजॉर्ट और आइलैंड झारखंड टूरिज्म डेवलपमेंट कारर्पोरेशन लिमिटेड ने बंदी को लेकर पत्र जारी किया है. वहां टिकट बिक्री पर भी पूरी तरह रोक लगा दिया गया है.
कोरोना वायरस के कारण पतरातू लेक रिजॉर्ट किया गया बंद, 14 अप्रैल तक बंद करने का आदेश - रामगढ़ में कोरोना वायरस
रामगढ़ के पतरातू रिजॉर्ट और आइलैंड टूरिज्म को कोरोना को देखते हुए बंद करने का आदेश दिया है. इससे पूर्व झारखंड सरकार ने 14 अप्रैल तक सभी सार्वजनिक स्थलों को बंद करने का निर्देश दिया गया था. पतरातू लेक रिजार्ट को बंद करने को लेकर विभाग के प्रबंध निदेशक ने एक पत्र जारी किया है.
ये भी पढे़ं-कोरोना का खौफः ट्रेनों में चलाया जा रहा है विशेष सफाई अभियान, रेल मंडल बरत रहा है सतर्कता
जिसमें लिखा गया है कि झारखंड के प्रधान सचिव के निर्देश पर पर्यटन विभाग ने यह कदम उठाया है. पतरातू लेक रिजॉर्ट और आइलैंड पर हर दिन सैकड़ों लोग इकट्ठा होते हैं, छुट्टियों के दिन यहां पर पर्यटकों की संख्या हजारों में तब्दील हो जाती है. कोरोना वायरस से बचने के लिए लोगों को भीड़भाड़ वाले इलाके से दूर रखना है. इसी के मद्देनजर विभाग ने इस स्थल को 14 अप्रैल तक बंद रखने का निर्णय लिया है. यहां टिकट बेचने पर भी तत्काल रोक लगा दी गई है. ताकि कोई भी व्यक्ति लेक रिजॉर्ट के भीतर नहीं पहुंच पाए. पतरातू लाइव रिसोर्ट के बंद होने से पर्यटक को काफी मायूस होना पड़ेगा.