झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

भारी बारिश के बाद खोले गए पतरातू डैम के दो फाटक, प्रशासन ने जारी किया अलर्ट - नलकारी जलाशय

रामगढ़ में भारी बारिश के कारण पानी से भर चुके नलकारी जलाशय को खाली करने के लिए डैम के दो गेट को खोला गया है. गेट खोलने के बाद दामोदर नदी में तेज बहाव को देखते हुए प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है.

Dam opened after heavy rain
खोला गया पतरातू डैम

By

Published : Jul 31, 2021, 2:20 PM IST

रामगढ़: झारखंड में लगातार बारिश से मुश्किलें बढ़ती जा रही है. बारिश के कारण पानी से लबालब भर चुके नलकारी जलाशय के पानी को कम करने के लिए पतरातू डैम के दो गेट को खोला गया है. गेट खोले जाने के बाद दामोदर नदी के जलस्तर में वृद्धि हो गई है.

ये भी पढ़ें- रामगढ़ में भैरवी नदी का रौद्र रूप, छिन्नमस्तिका मंदिर की सीढ़ियां डूबीं, प्रशासन ने जारी किया अलर्ट

दामोदर नदी के जल स्तर में वृद्धि

बता दें कि लगातार बारिश के कारण नलकारी जलाशय का स्तर 1328.5 फीट तक पहुंच गया था. जिसको देखते हुए पहले डैम के 3 नंबर फाटक को 6 इंच तक खोला गया. जिसके माध्यम से 250 क्यूसेक प्रति सेकेंड की रफ्तार से जल की निकासी हो रही थी लेकिन डैम के जलस्तर में फिर भी कमी नहीं होने के कारण 4 नंबर गेट को भी खोल दिया गया है. डैम के दो गेट खोले जाने के बाद नलकारी नदी और दामोदर नदी का जलस्तर में काफी बढ़ गया है जिसका असर भुरकुंडा, भदानी नगर, बरकाकाना, रामगढ़ रजरप्पा, के साथ-साथ तेनुघाट तक देखा जा रहा है.

देखें वीडियो

सुरक्षा को लेकर अलर्ट

दामोदर नदी के जलस्तर में वृद्धि और तेज बहाव को लेकर जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है. लोगों से नदी के आस-पास नहीं जाने की अपील की गई. ताकि किसी प्रकार के जानमाल का नुकसान नहीं हो.

झारखंड में लगाातर हो रही है बारिश

बंगाल की खाड़ी में निम्न दवाब का क्षेत्र बनने के कारण कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है. रांची समेत कई जिले पूरी तरह जलमग्न हो गए हैं. मौसम विभाग ने शुक्रवार को 24 घंटे के लिए राज्य के उत्तरी और मध्य जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. रामगढ़ में भी इसका खासा असर देखा जा रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक 4 अगस्त तक झारखंड में रुक-रुक कर बारिश होने की (weather forecast)संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details