रामगढ़: झारखंड में लगातार बारिश से मुश्किलें बढ़ती जा रही है. बारिश के कारण पानी से लबालब भर चुके नलकारी जलाशय के पानी को कम करने के लिए पतरातू डैम के दो गेट को खोला गया है. गेट खोले जाने के बाद दामोदर नदी के जलस्तर में वृद्धि हो गई है.
ये भी पढ़ें- रामगढ़ में भैरवी नदी का रौद्र रूप, छिन्नमस्तिका मंदिर की सीढ़ियां डूबीं, प्रशासन ने जारी किया अलर्ट
दामोदर नदी के जल स्तर में वृद्धि
बता दें कि लगातार बारिश के कारण नलकारी जलाशय का स्तर 1328.5 फीट तक पहुंच गया था. जिसको देखते हुए पहले डैम के 3 नंबर फाटक को 6 इंच तक खोला गया. जिसके माध्यम से 250 क्यूसेक प्रति सेकेंड की रफ्तार से जल की निकासी हो रही थी लेकिन डैम के जलस्तर में फिर भी कमी नहीं होने के कारण 4 नंबर गेट को भी खोल दिया गया है. डैम के दो गेट खोले जाने के बाद नलकारी नदी और दामोदर नदी का जलस्तर में काफी बढ़ गया है जिसका असर भुरकुंडा, भदानी नगर, बरकाकाना, रामगढ़ रजरप्पा, के साथ-साथ तेनुघाट तक देखा जा रहा है.