रामगढ़: जिला के गुरुकृपा नर्सिंग होम (Gurukripa Nursing Home) में एक मरीज के परिजनों ने हॉस्पिटल के स्टाफ के साथ बुरी तरह से मारपीट की और मरीज को लेकर फरार हो गए. बताया जा रहा है कि मरीज का इलाज हो चुका था उसे छुट्टी भी दे दी गई थी. इसके बावजूद परिजन ने उनके साथ मारपीट की. घटना के बाद से नर्सिंग होम के स्टाफ और संचालक डरे सहमे हुए हैं.
रामगढ़: मरीज के परिजनों ने नर्सिंग होम के स्टाफ को बुरी तरह पीटा, नर्स के साथ की छेड़खानी
रामगढ़ के एक निजी नर्सिंग होम में मरीज के परिजनों ने अस्पताल के स्टाफ को बुरी तरह पीटा. इस मारपीट में चार लोग घायल हुए हैं. जिसमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. वहीं परिजनों ने महिला स्टाफ के साथ छेड़खानी की और उसे अपने साथ गाड़ी में बैठाने की कोशिश भी की.
महिला स्टाफ के साथ छेड़खानी:जानकारी के अनुसार देर शाम नर्सिंग होम से थोड़ी दूर पर बाइक से गिरने के कारण घायल रमेश को इलाज के लिए उसके बेटे ने अस्पताल लाया था. इलाज के बाद मरीज को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. मरीज को डिस्चार्ज करने के बाद नर्सिंग होम के स्टाफ उसे स्ट्रेचर से गाड़ी में बैठाने के लिए अस्पताल के बाहर ले गए. तभी मरीज के बेटे और उसके साथ 7-8 की संख्या में आए युवकों ने अस्पताल के स्टाफ के साथ मारपीट की और महिला स्टाफ के साथ छेड़खानी करते हुए गाड़ी में बैठाने का प्रयास करने लगे. इसी बीच हो हल्ला में परिजन मरीज को लेकर फरार हो गए.
थाना में दिया गया आवेदन:इस घटना में 4 स्टाफ घायल हुए हैं, जिसमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना के बाद नर्सिंग होम संचालक और नर्सिंग होम के स्टाफ काफी दहशत में हैं. नर्सिंग होम के संचालक ने रामगढ़ थाना में घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों पर कार्रवाई करने के लिए लिखित आवेदन दिया है. नर्सिंग होम की स्टाफ श्वेता ने बताया कि उन्होंने मरीज को स्ट्रेचर से उतारकर गाड़ी में बैठाने के लिए कहा तो मरीज को ले जाने के लिए आए 7-8 युवकों ने उनपर ईंट-पत्थर, लात-घुसों से हमला कर दोनों महिला स्टाफ को जबरन गाड़ी में बैठाने लगे. जब हल्ला हुआ तब वे गाड़ी में मरीज को ले कर फरार हो गए.