रामगढ़ः जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र चुटूपालू घाटी में भीषण सड़क दुर्घटना हो गई. सरसों तेल से लदे मिनी ट्रक को कंटेनर ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. जिसके कारण मिनी ट्रक पलट गया और तेल चारों और बिखर गया. जिसे लूटने की होड़ मच गई. घटना में एक की मौत हो गई है और 2 लोग गंभीर रूप से घायल हैं.
रामगढ़ः सड़क दुर्घटना में एक की मौत, 2 घायल - चुटूपालू घाटी में भीषण सड़क दुर्घटना
रामगढ़ के चुटूपालू घाटी में सरसों तेल से लदे मिनी ट्रक को कंटेनर ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी है. जिसके कारण मिनी ट्रक पलट गया और तेल चारों और बिखर गया. घटना में 1 की मौत हो गई है और 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
सड़क दुर्घटना में एक की मौत
ये भी पढ़ेंः-गढ़वाः बाइक से गिरकर दो स्कूली बच्चों की मौत, गोंदा गांव में मातम
घटना के बाद सरसों तेल लूटने की होड़ मच गई. राहगीर और स्थानीय लोग तेल लूटने में जुट गए. वहीं घायलों को बचाने के बजाय लोगों का ध्यान तेल लूटने में ज्यादा था. हालांकि, एनएचएआई की रेस की टीम मौके पर पहुंची सड़क पर बिखरे सरसों तेल को किनारे करवाने में लगी है.