रामगढ़ः जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के रांची रोड काली मंदिर के समीप रविवार को ऑटो और कार के बीच भीषण टक्कर हो गई. हादसे में ऑटो पर सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई है और आठ लोग गंभीर रूप से घायल हैं. घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई. लोगों ने घायलों को उठाकर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कार में बैठे एक शख्स को अपने साथ थाना ले गई.
रामगढ़ के नई सराय में हुआ हादसाः घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रामगढ़ जिले के नई सराय में ऑटो और कार की आमने-सामने भिड़ंत हो गई. जिसमें आठ लोग घायल हो गए और एक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. लोगों ने बताया कि ऑटो पर सवार सभी लोग कुज्जू बाजार से अपने सामनों की बिक्री कर रामगढ़ लौट रहे थे. इसी क्रम में रामगढ़ थाना क्षेत्र के रांची रोड पर तेज रफ्तार से आ रही कार से ऑटो की सीधी टक्कर हो गई.
ऑटो पर सवार एक यात्री की मौत, आधा दर्जन घायलःटक्कर इतनी भीषण थी की कार करीब 100 मीटर तक ऑटो को घसीटती ले गई. साथ ही कार और ऑटो के परखच्चे उड़ गए. हादसे में ऑटो पर सवार सवार आधा दर्जन यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि एक की मौत घटना स्थल पर ही हो गई. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और कार सवार को को अपने साथ थाना ले गई है. साथ ही गंभीर रूप से घायल ड्राइवर को इलाज के लिए हॉस्पिटल भेजा गया है.