रामगढ़: देश के प्रसिद्ध सिद्धपीठ रजरप्पा स्थित मां छिन्नमस्तिका मंदिर में वैसे तो सालो भर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है, लेकिन नव वर्ष के दिन बड़ी संख्या में भक्त यहां दर्शन और आशीर्वाद के साथ-साथ पिकनिक भी मनाने पहुंचते हैं. इसको लेकर मंदिर न्यास समिति और जिला पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं ताकि मां के दर्शन और नववर्ष में परिवार के साथ पिकनिक मनाने आए श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की कोई परेशानी ना हो.
New Year Celebration: रजरप्पा मंदिर में माता के दर्शन से करें नए साल की शुरुआत, प्रशासन ने किए हैं खास इंतजाम - रजरप्पा में नए साल का जश्न
रामगढ़ के प्रसिद्ध सिद्धपीठ रजरप्पा मंदिर में नए साल को लेकर खास इंतजाम किए गए हैं. यहां श्रद्धालु पूजा के साथ-साथ पिकनिक मनाने भी आते हैं, इसलिए मंदिर न्यास समिति और प्रशासन की तरफ से सुरक्षा की पूरी व्यवस्था की गई है.
ये भी पढ़ेंःरजरप्पा छिन्नमस्तिका मंदिर में चढ़े फूलों से बनेगी अगरबत्ती, महकेगा घर आंगन
प्रसिद्ध सिद्ध पीठ रजरप्पा स्थित मां छिन्नमस्तिका मंदिर में राज्य के कोने-कोने से श्रद्धालु पहुंचते हैं. नये साल का रंग फीका ना हो इसको ध्यान में रखकर ही जिला पुलिस प्रशासन और मंदिर न्यास समिति द्वारा आने वाले श्रद्धालुओं के लिए खास इंतजाम किए गए हैं. विधिवत रूप से मां भगवती की पूजा-अर्चना कर श्रद्धालु अपने आने वाले दिनों के लिए सुख समृद्धि की मानोकामना करते हुए आशीर्वाद लेते हैं. खूबसूरत वादियों, घने जंगलों और पहाड़ों के बीच कलकल बहती दामोदर और भैरवी नदी का संगम आकर्षक का केंद्र रहता है. यहां पहुंचे श्रद्धालुओं ने भी यहां की मनोरम छटा की जमकर तारीफ की और कहा कि यहां आने से मां का आशीर्वाद और परिवार के साथ पिकनिक का आनंद दोनों मिल जाता है.