झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रामगढ़ में नक्सलियों ने 4 लोगों का किया अपहरण - झारखंड समाचार

रजरपप्पा में एक बार फिर नक्सलियों ने उत्पात मचाया है. एक कंस्ट्रक्शन कंपनी पर हमला कर उन्होंने 4 लोगों का अपहरण कर लिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Jul 17, 2019, 12:16 PM IST

रामगढ़: रजरप्पा थाना क्षेत्र के मायल बोतल मोड़ से बीती रात नक्सलियों ने सुरक्षा गार्ड सहित चार लोगों का अपहरण कर लिया. फिलहाल मामला लेवी वसूली से जोड़ कर देखा जा रहा है.

कंस्ट्रक्शन साइट पर किया हमला

जानकारी के अनुसार, नक्सलियों ने रजरप्पा मंदिर से चितरपुर तक बन रही NH-23 सड़क में धावा बोलकर सुरक्षा में तैनात दोनों गार्डों को अपने कब्जे में ले लिया. यहां उसके साथ मारपीट भी की गई. फिर नक्सली दोनों सुरक्षा गार्ड सहित दो अन्य मज़दूरों को अपने साथ ले गए. जंगल पहुंचकर नक्सलियों ने एक सुरक्षा गार्ड को पर्ची थमाई और यह उसे अपने मालिको देने की हिदायत दी. पर्ची में लेवी की बात साफ लिखी हुई है.

मामले की जांच में जुटी पुलिस

सड़क का निर्माण का काम क्लासिक इंजीकॉम नाम की कंपनी कर रही है. इसकी कई कंस्ट्रक्शन साइटों पर पहले भी नक्सलियों ने हमला किया है. हालांकि पुलिस इस मामले में कुछ भी कहने से बच रही है. पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है एडिशनल एसपी सहित कई जिले के आला अधिकारी पूरे मामले की छानबीन कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details