झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रामगढ़ में नक्सलियों का तांडव, सड़क निर्माण में लगी कई गाड़ियों में लगाई आग

रामगढ़ जिले के रजरप्पा थाना क्षेत्र में निर्माणाधीन सड़क के बेस कैंप में नक्सलियों ने एक दर्जन से ज्यादा गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया. सूचना पर घटनास्थल पर पहुंच पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

naxal attack in ramgarh

By

Published : Feb 3, 2019, 9:39 AM IST

रामगढ़ः जिले के रजरप्पा थाना क्षेत्र में निर्माणाधीन सड़क के बेस कैंप में नक्सलियों ने तांडव मचाया. एक दर्जन से ज्यादा गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया. घटनास्थल पर पहुंच पुलिस मामले की छानबीन में जुटी.

नक्सलियों का तांडव

पुलिस मामले की छानबीन में जुटी

रजरप्पा थाना क्षेत्र में निर्माणाधीन सड़क पर नक्सलियों का तांडव देखने को मिला. रजरप्पा में सड़क निर्माण में लगी क्लासिकल कोल कंपनी के बेस कैंप में नक्सलियों ने धावा बोल दिया. वहां खड़े लगभग एक दर्जन गाड़ियों में आग लगा दी. जिसमें दो व्हीलर मशीन, दो हाईवा ग्राइंडर मिक्सर मशीन, दो डंपर, दो जेसीबी सहित तीन ट्रेक्टर जलकर खाक हो गए. मौके की मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

लेवी को लेकर हमला
माना जा रहा है कि लेवी को लेकर ये हमला किया गया है. बता दें कि लेवी को लेकर आए दिन नक्सलियों का तांडव रामगढ़ जिले सहित झारखंड के विभिन्न क्षेत्रों में देखने को मिलता है. नक्सलियों पर नकेल कसने की राज्य सरकार की लगातार कोशिशों पर इस तरह की घटनाएं कई सवाल खड़े कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details