रामगढ़: जिले की विधायक ममता देवी लगातार क्षेत्र का भ्रमण कर रही है. इसी कड़ी में विधायक ममता गांव पहुंची. इस दौरान विधायक ममता देवी ने जरूरतमंद और गरीब लोगों के बीच में भोजन सामग्री का वितरण किया और उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की.
सोशल डिस्टेंसिंग है जरूरी
ममता देवी ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण की कड़ी को तोड़ने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग बहुत जरूरी है. उन्होंने ग्रामीणों से हर समय हर वक्त हर जगह सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और मास्क पहनने की अपील की.
ये भी पढ़ें-धनबाद: 4 छात्रावास क्वॉरेंटाइन सेंटर में तब्दील होंगे, डीसी ने जारी किए निर्देश
गरीबों की मदद के लिए आगे आयी हेमंत सरकार
ममता देवी ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और कांग्रेस की केंद्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के दिशा-निर्देश पर क्षेत्र में गरीब और जरूरतमंद लोगों के बीच खाद्यान्न आहार और भोजन सामग्री का वितरण वो लगातार कर रही हैं. जिसके कारण गरीबों को किसी भी तरीके की परेशानियों का सामना न करना पड़े. राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कोरोना वायरस को लेकर काफी चिंतित है और प्रवासी मजदूरों गरीब और जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं.