रामगढ़: कोयले पर राज्य सरकार के रॉयल्टी बकाये को लेकर पूर्व मंत्री सरयू राय के बयान पर अब राजनीति शुरू हो गई है. सरयू राय ने बकाये राशि का भुगतान किये बिना सीसीएल रजरप्पा को डिस्पैच चालान दिये जाने का आरोप लगाकर मुख्य सचिव को पत्र लिखा है. इस आरोप को बेतुका बताते हुये रामगढ़ विधायक ममता देवी ने सरयू राय पर सरकार को बदनाम करने का आरोप लगाया है.
राज्य सरकार का सीसीएल की कई कोयला खदानों में करोड़ों रुपये की रॉयल्टी बकाया है. इसपर केंद्र और वर्तमान हेमंत सरकार कई बार आमने-सामने भी हो चुके हैं. मगर पूर्व मंत्री सरयू राय के बकाये राशि का भुगतान किये बिना सीसीएल रजरप्पा को रामगढ़ जिला खनन पदाधिकारी के डिस्पैच चालान दिये जाने का आरोप लगाते हुये मुख्य सचिव को लिखे पत्र पर अब राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गई है.
वहीं, इस मामले में रामगढ़ जिला खनन पदाधिकारी अमरेन्द्र कुमार सिंह ने सफाई देते हुए कहा कि सीसीएल कोल इंडिया के रिविजनल ऑथरिटी से स्टे लेकर आया है, जिसके कारण इस पर कोई कार्रवाई नहीं कर सकते. हालांकि इसपर आगे की कार्रवाई पर विचार किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें:-सड़क किनारे दिवार दिए जाने से आवागमन बाधित, ग्रामीणों में आक्रोश