झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

विधायक अंबा प्रसाद ने किया सदर अस्पताल और ट्रामा सेंटर का निरीक्षण, कहा- डॉक्टर और कर्मचारी भी रखें अपना ख्याल - Barkagaon MLA Amba Prasad

बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद बुधवार की शाम रामगढ़ सदर अस्पताल और ट्रामा सेंटर का औचक निरीक्षण करने पहुंची. निरीक्षण के दौरान ऑक्सीजन, दवा, बेड आदि की जानकारी ली.

mla-amba-prasad-inspected-sadar-hospital
विधायक अंबा प्रसाद ने किया सदर अस्पताल और ट्रामा सेंटर का निरीक्षण

By

Published : May 5, 2021, 10:13 PM IST

Updated : May 5, 2021, 10:38 PM IST

रामगढ़: बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद बुधवार की शाम सदर अस्पताल और ट्रामा सेंटर औचक निरीक्षण करने पहुंचीं. निरीक्षण के दौरान ड्यूटी पर प्रतिनियुक्त चिकित्सकों के साथ बैठक की और कोरोना से बचाव को लेकर किए जा रहे कार्य और ऑक्सीजन, दवा, वैक्सीन, बेड आदि की उपलब्धता के बारे में विस्तार जानकारी ली. विधायक ने कहा कि कोरोना संक्रमण के खिलाफ एकजुट होकर कार्य करने की जरूरत है. इस दौरान चिकित्सक और कर्मचारियों को भी अपना ख्याल रखने की सलाह दी.

देखें वीडियो

यह भी पढ़ेंःरामगढ़: कोरोना मरीजों के लिए ट्रामा सेंटर में 30 ऑक्सीजन बेड तैयार, 4 पर बाईपैप की सुविधा

विधायक अंबा प्रसाद लगातार क्षेत्र में घूम रहीं हैं, ताकि कोरोना संक्रमित मरीजों को इलाज में किसी तरह की परेशानी न हो. विधायक अपने स्तर से जिला प्रशासन और निजी कंपनियों से मिलकर अस्थाई रूप से मरीजों के लिए बेड की व्यवस्था करवा रहीं हैं.

इलाज में संसाधन की न हो कमी

विधायक ने कहा कि मरीजों के इलाज में संसाधन की कमी नहीं होनी चाहिए. कोरोना के विरुद्ध लड़ाई में फ्रंटलाइन के वर्कस की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है. विधायक ने अस्पताल प्रबंधन को निर्देश देते हुए कहा कि अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों का इलाज तुरंत शुरू करें. इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. विधायक ने डॉक्टरों और कर्मियों को सलाह देते हुए कहा कि अपनी सुरक्षा का भी ख्याल रखें.

Last Updated : May 5, 2021, 10:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details