झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पुलिस संस्मरण दिवस के मौके पर शहादत को नमन, शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि - एसपी प्रभात कुमार

पुलिस संस्मरण दिवस के मौके पर देश भर में शहीद हुए पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी गई. धनबाद और रामगढ़ पुलिस लाइन में शहीदों को याद किया गया और श्रद्धांजलि अर्पित की गई.

पुलिस संस्मरण दिवस

By

Published : Oct 21, 2019, 1:15 PM IST

धनबाद/रामगढ़ः पुलिस संस्मरण दिवस पर राज्यभर में कार्यक्रम आयोजित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी जा रही है. धनबाद और रामगढ़ में भी शहीदों के सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. शहीद जवानों के सम्मान में विशेष परेड भी किया गया और शस्त्र झुका कर शहीदों को सलामी दी गई.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-PoK में 6-10 आतंकी ढेर, भारत के दो जवान शहीद : सेना प्रमुख बिपिन रावत

पुलिस संस्मरण दिवस के मौके पर धनबाद एसएसपी किशोर कौशल ने कहा कि सेना के जवान सीमा पर देश की रक्षा के लिए शहीद होते हैं और पुलिस के जवान सीमा के अंदर देश की रक्षा में शहीद होते हैं. दोनों ही सूरत में शहादत अतुलनीय हैं. इन्हें सम्मान देकर हम गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. कार्यक्रम के दौरान एसएसपी ने शहीद जवानों के परिजनों को शॉल देकर सम्मानित भी किया.

शहीदों को श्रद्धांजलि

वहीं, रामगढ़ में एसपी प्रभात कुमार ने कहा कि पुलिस पदाधिकारियों और जवानों ने आम लोगों की सुरक्षा और कर्तव्य के दौरान शहीद होकर सर्वोच्च बलिदान दिया है. उन्होंने कहा कि जवानों को खुद को सुरक्षित रखते हुए आम नागरिकों की सुरक्षा के लिए पूरी ईमानदारी के साथ बलिदान के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए. उन्होंने शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए यह संदेश दिया कि 'अपने कर्तव्य में सर्वोच्च बलिदान के लिए कभी भी पीछे नहीं हटना चाहिए'.

ABOUT THE AUTHOR

...view details