रामगढ़: जिला में रामगढ़ थाना क्षेत्र के बाजार स्थित बसंत बिहार कॉलोनी में महिला की हत्या का मामला (murder in Ramgarh) सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने पति और सास-ससुर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. रामगढ़ शहर बाजार टांड़ स्थित बसंत विहार कॉलोनी में एक 24 वर्षीय राधिका कुमारी की हत्या उसके पति ने अपने परिवार वालों के साथ मिलकर कर दी. सोमवार को रामगढ़ पुलिस को जैसे ही इस वारदात की सूचना मिली शव को कब्जे में ले लिया.
इसे भी पढ़ें- Murder in Godda: बहन की शादी की रस्म में नेग के पैसों में हिस्सा नहीं मिला तो बेटे ने कर दिया पिता का कत्ल
जानकारी के अनुसार बरकाकाना की रहने वाले राजेंद्र राम की पुत्री राधिका ने सात महीने पहले रामगढ़ शहर के बसंत बिहार कॉलोनी निवासी विनोद रवानी के साथ प्रेम विवाह किया था. शादी के बाद से ही राधिका अपने परिजनों के साथ संपर्क में कम ही रहती थी. शादी के बाद उसे लगातार प्रताड़ित किया जाता था. शादी के बाद लड़का और लड़की अन्य स्थान पर किराए पर मकान लेकर रहते थे. पिछले कई दिनों से घर में विवाद चल रहा था. सोमवार को विनोद ने राधिका के घरवालों को फोन किया कि राधिका की मौत हो चुकी है. जब परिजन वहां पहुंचे तो देखा कि राधिका की लाश जमीन पर पड़ी हुई थी. उसके सिर के पिछले हिस्से पर किसी भारी चीज से वार किया गया था, उसका सिर फटा हुआ और खून जमीन पर फैला हुआ था.
जानकारी देते परिजन और पुलिस पदाधिकारी
राधिका के परिजन ने बताया कि आज उसे सूचना मिली की लड़की का निधन हो गया है जब यहां पहुंचे तो पता चला कि लड़का और लड़की के मां-बाप द्वारा दहेज की मांग की जाती थी और लड़की के साथ मारपीट लगातार की जा रही थी. पूरे मामले में राधिका के परिजनों ने पति और उसके सास-ससुर पर दहेज को लेकर हत्या का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है. इसको लेकर रामगढ़ थाना के प्रभारी सब इंस्पेक्टर रघुनाथ सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है. पूरे मामले की जांच की जा रही है, जिसमें तीन लोगों को पूछताछ के लिए थाना ले जाया गया है. पुलिस गंभीरतापूर्वक पूरे मामले की तहकीकात कर रही है किसी भी हाल में दोषियों को नहीं बख्शा जाएगा.