रामगढ़ः जिले में कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर एसडीएम के निर्देश पर चितरपुर बीडीओ हुलास महतो के नेतृत्व में प्रखंड क्षेत्र के सभी रेस्ट हॉउस, बैंक्वेट हॉल और मैरेज हॉल को प्रशासन ने सील कर दिया.
रामगढ़ः कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर बेंक्वेट हॉल सील, 31 जुलाई तक बंद रहेंगे सभी कार्यक्रम
झारखंड में कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट पर है. रविवार को रजरप्पा थाना क्षेत्र के चितरपुर में होटल, बेंक्वेट हॉल और मैरिज हॉल को सील किया गया है.
एसडीएम के निर्देश मिलते ही चितरपुर प्रखंड क्षेत्र में सभी रेस्ट हॉउस, बेंक्वेट हॉल और मैरेज हॉल को प्रशासन ने सील कर दिया है. सभी को निर्देश दिया गया है, कि 31 जुलाई तक सभी प्रकार के कार्यक्रम यहां बंद रहेंगे. इस संबंध में बीडीओ हुलास महतो ने कहा कि रामगढ़ जिले में कोरोना महामारी का प्रकोप बढ़ रहा है. जिसकी रोकथाम के लिए एसडीएम रामगढ़ के निर्देश पर यह कार्रवाई की जा रही है. वहीं इस दौरान शांति बनाये रखने के लिए पुलिस भी सक्रिय है. मौके पर थाना प्रभारी सहित कई पुलिस के जवान भी मौजूद रहे.