रामगढ़: जिले के रजरप्पा थाना क्षेत्र के केझिया घाटी में तीन वाहनों के बीच जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में 6 से अधिक यात्री घायल हो गए, जबकि दुर्घटना के कारण ट्रक चालक ट्रक के केबिन में फंसा रहा. उसे निकालने के लिए गैस कटर मंगाया गया. करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद चालक को बाहर निकाला गया.
रामगढ़: तीन वाहनों के बीच जोरदार भिड़ंत, 6 से अधिक यात्री घायल - रामगढ़ सड़क दुर्घटना की खबर
रामगढ़ के रजरप्पा थाना क्षेत्र अंतर्गत तीन वाहनों में जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें 6 से अधिक यात्री घायल हो गए, जबकि दुर्घटना के कारण ट्रक चालक ट्रक के केबिन में फंसा रहा. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है.
ये भी पढ़े- रामगढ़ को मिली 119 करोड़ की योजनाओं की सौगात, करोड़ों की परिसंपत्ति का वितरण
जानकारी के अनुसार सिकिदिरी मार्ग में केझिया घाटी में अनियंत्रित बस दुर्घटनाग्रस्त होकर पलट गई, जिसकी चपेट में एक कार आ गई. इसी दौरान एक ट्रक के अनियंत्रित हो जाने से वह भी बुरी तरह दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस दौरान ट्रक चालक केबिन में फंस गया. इस दुर्घटना में बस में सवार 6 से अधिक यात्री घायल हो गए, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए रिम्स भेज दिया है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक में फंसे चालक को पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से केबिन से बाहर निकाला गया.