रामगढ़ः जिले के भुरकुंडा पुलिस ने रांची, रामगढ़ और हजारीबाग के कई अपराधों में शामिल एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. इसकी गिरफ्तारी से इसके सभी पांच साथियों का भी पता चला है, जिसमें से दो होटवार जेल में बंद हैं और दो फरार हैं. फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए भुरकुंडा पुलिस छापेमारी कर रही है. गिरफ्तार अभियुक्त के पास से लूटा गया मोबाइल भी बरामद किया गया है.
रामगढ़ः लूटे गए मोबाइल के साथ एक अपराधी गिरफ्तार, कई वारदातों में थी संलिप्तता
भुरकुंडा पुलिस ने रांची, रामगढ़ और हजारीबाग के कई अपराधों में शामिल एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी के 2 साथी खलारी के शराब दुकान में लूटपाट के दौरान धर दबोचे गए, जिन्हें रांची जेल भेजा गया है.
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पतरातू प्रकाश चंद्र महतो ने बताया कि भुरकुंडा थाना क्षेत्र के टिपला और जयनगर के समीप 2 फरवरी को सीसीएल कर्मी से तीन अपराधियों ने मोटरसाइकिल, 5000 हजार नगद और मोबाइल लूट लिया था. इसके बाद टेक्निकल टीम की मदद से भुरकुंडा पुलिस ने एक अपराधी को लूटे गए मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया, जिसने अपना जुर्म कबूल लिया. उसने बताया कि रांची के पिठोरिया से बाइक चोरी कर भुरकुंडा थाना क्षेत्र में फरवरी महीने में लूट की घटना को अंजाम दिया था. यही नहीं अपराधी ने पतरातू के बंधन बैंककर्मी को लूटने के दौरान गोली भी चलाई थी. हालांकि इस घटना में बैंक कर्मचारी बच गया था और लूट की वारदात टल गई थी.
गिरफ्तार अपराधी के 2 साथी खलारी के शराब दुकान में लूटपाट के दौरान धर दबोचे गए, जिन्हें रांची जेल भेजा गया है. यह लोग चोरी की गाड़ी और लूटे गए वाहन से अपराध कर उस गाड़ी को कम कीमत में हजारीबाग में खपा देते थे. सभी अपराधियों की पहचान हो चुकी है.