रामगढ़ः जिले के उरीमारी क्षेत्र में रविवार दोपहर लगभग 2 बजे जेएमएम के केंद्रीय सदस्य और विस्थापित मोर्चा के नेता गहन टुडू की गोली मार कर हत्या कर दी गई है. दिनदहाड़े हुए इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है.
घर जाने के क्रम में हुई घटना
जानकारी के अनुसार, दो बाइक पर सवार अज्ञात अपराधियों ने गहन टुडू पर घर जाने के क्रम में शिव मंदिर रोड के पास उनके फॉर्च्यूनर पर दोनों तरफ से फायरिंग कर दी. इस हमले में वे गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसके बाद उन्हें रांची के वेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई.
यह भी पढ़ें- BJP नेता कर रहे आपस में सोशल मीडिया वार! अबकी बार कैसे होगा 65 के पार?
उरीमारी- बरकाकाना मुख्य मार्ग बाधित
इस वारदात के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहैाल है. हत्याकांड से गुस्साए गहन टुडू के समर्थक उरीमारी- बरकाकाना मुख्य मार्ग पर उतरे और सड़क जाम कर के विरोध प्रदर्शन करने लगे, जिसके कारण क्षेत्र में आवागमन ठप हो गया. गुस्साए लोगों का कहना है कि अगर पुलिस प्रशासन अपराधियों को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार नहीं करती है तो राज्य स्तर पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा.
घटना बेहद ही दुर्भाग्यपुर्ण- लोकनाथ महतो
घटनास्थल पर पहुंचे बड़कागांव के पूर्व विधायक और भाजपा नेता लोकनाथ महतो ने घटना की घोर निंदा की. उन्होंने दिनदहाड़े हुए इस वारदात को दुर्भाग्यपुर्ण बताया है. लोकनाथ ने कहा कि ऐसी स्थिति में जनता बिल्कुल सुरक्षित नहीं है. क्षेत्र में अपराधियों का दुस्साहस बढ़ा हुआ है, जिसपर बहुत जल्द अंकुश लगाने की आवश्यकता है.