रामगढ़: पतरातू डैम में ड्रैगन बोट नेशनल गेम्स के लिए झारखंड टीम के खिलाड़ियों का चयन मंगलवार को कर लिया गया. महिला और पुरुष टीम के लिए 14-14 खिलाड़ियों का चयन किया गया है. चयनित खिलाड़ी पतरातू डैम में अभ्यास कर रहे हैं. मोतिहारी में 27 अप्रैल को प्रतियोगिता होनी है. 25 अप्रैल को मोतिहारी के लिए टीम रवाना होगी.
नेशनल ड्रैगन बोट प्रतियोगिता के लिए झारखंड की टीम पतरातू डैम में कर रही प्रैक्टिस, 27 अप्रैल को मोतिहारी में होगी परीक्षा
नेशनल ड्रैगन बोट प्रतियोगिता के लिए झारखंड के पुरुष और महिला टीम का चयन कर लिया है. टीम पतरातू डैम में प्रैक्टिस कर रही है. प्रतियोगिता 27 अप्रैल को बिहार के मोतिहारी में आयोजित की जा रही है. 25 अप्रैल को झारखंड की टीम रवाना होगी.
मंगलवार को पतरातू डैम में ट्रायल कैंप लगाया गया था और झारखंड के कई हिस्सों से आए प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था. इस दौरान बोकारो, हजारीबाग, रांची, रामगढ़ जिले से आए खिलाड़ियों में से ड्रैगन बोट प्रतियोगिता के लिए महिला और पुरुष टीम का चयन कर लिया गया. अब चयनित प्रतिभागियों द्वारा पतरातू डैम में लगातार अभ्यास किया जा रहा है. यह नेशनल गेम्स प्रतियोगिता बिहार के मोतिहारी में होनी है. जिसमें 20 से 22 राज्यों की टीम शामिल होंगी.
झारखंड टीम के लिए पुरुष टीम के लिए अशोक मुंडा, जुगेश महतो, संदीप मुंडा, योगेश मुंडा, रोहित महतो, उमेश महतो, अजय मुंडा,शंकर महतो, दिवाकर महतो, बिरसा मुंडा, दिलेश्वर मुंडा, पच्चू उरांव, परमेश्वर मुंडा का चयन किया गया है.
जबकि महिला टीम में नीलू कुमारी, आशा कुमारी, सीमा कुमारी, उषा कुमारी, बबीता कुमारी, प्रिया कुमारी, पूजा कुमारी, सुगंधी कुमारी, सुलेखा कुमारी, मनीता कुमारी, अंजु कुमारी, दीपिका तिग्गा, संजू कुमारी, पुष्पा कुमारी का चयन हुआ है.
मोतिहारी में 27 अप्रैल से ड्रैगन बोट नेशनल गेम होना है. इसमें 20 राज्यों से महिला और पुरुष टीमों के बीच मुकाबला होगा. महिला और पुरुष टीम अब 25 मार्च को रांची से मोतिहारी के लिए रवाना होंगे. इस ड्रैगन बोट प्रतियोगिता का दुखद पहलू है कि इस टीम के पास तय मानक वाला ड्रैगन-बोट नहीं है. खिलाड़ी लंबे समय से बांस के प्लेटफॉर्म पर प्रैक्टिस कर रहे थे. बाद में महिला समिति से 50 हजार रुपये कर्ज लेकर एक पुराने लकड़ी के बोट की मरम्मत करवाई. इसी बोट से खिलाड़ी प्रैक्टिस में जुटे हैं. बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद प्रसाद को जैसे ही खिलाड़ियों के दर्द के बारे में पता चला, तो उस दौरान उन्होंने ड्रैगन बोट के लिए 5 लाख की अनुशंसा की है, लेकिन यह फाइल अभी तक पतरातू मुख्यालय में ही फंसी हुई है.