रामगढ़: पूर्व केंद्रीय मंत्री और हजारीबाग के सांसद जयंत सिन्हा रजरप्पा पहुंचे. उन्होंने अपने समर्थकों के साथ मां छिन्नमस्तिका मंदिर में पूजा की और देश की खुशहाली व उन्नति की कामना की.
जयंत सिन्हा ने की रजरप्पा मंदिर में पूजा अर्चना, आम बजट को बताया आधुनिक और दूरदर्शी - ईटीवी भारत
हजारीबाग के सांसद जयंत सिन्हा रजरप्पा पहुंचे. यहां उन्होंने अपने समर्थकों के साथ मां छिन्नमस्तिका मंदिर में पूजा की, साथ ही मां से देश की खुशहाली व उन्नति की कामना की. इस दौरान बजट पर बात करते हुए उन्होंने उसे आधुनिक और दूरदर्शी बताया.
21वीं सदी का एक आधुनिक और दूरदर्शी बजट- जयंत
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि 2019 का आम बजट 21 वीं सदी के लिये आधुनिक व दूरदर्शी है. उन्होंने झारखंड के सम्बंध में कहा कि बजट से विकास योजनाओं को रफ्तार मिलेगी. उन्होंने बजट को 21वीं सदी का एक आधुनिक और दूरदर्शी बताया. सिन्हा ने कहा कि सरकार ने इस बजट में समाज के प्रत्येक वर्ग का ध्यान रखा है और यह सभी के लिये हितकारी साबित होगा. बातचीत के दौरान उन्होने कहा कि बजट का उद्देश्य भारत को वैश्विक महाशक्ति बनाने के लिए प्रत्येक भारतीय के पुरुषार्थ को सही दिशा-दशा दे उन्नति का कारक बनाना है.