रामगढ़: झारखंड की राजधानी रांची में मलेशियाई युवती के कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि होने के बाद पूरे राज्य में खौफ का माहौल है. झारखंड प्रदेश के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित राज्य के आला अधिकारी और रामगढ़ जिला पुलिस प्रशासन भी लोगों से लॉकडाउन का पालन करने का बार-बार अपील कर रहे हैं, लेकिन रामगढ़ के फुटबॉल मैदान में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही है.
जहां एक और जिला पुलिस प्रशासन रामगढ़ जिले में लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर दिन-रात कड़ी मेहनत कर रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर छावनी परिषद के अधिकारी और कर्मचारी लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर गंभीर नजर नहीं आ रहे हैं, जिसके कारण फुटबॉल मैदान के सब्जी मार्कट में दुकान लगाने वाले गरीब किसानों को अपनी जान की बाजी लगाकर सब्जी बेचने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है.
जिला प्रसाशन के द्वारा छावनी फुटबॉल मैदान में सब्जी मार्केट लगाने के फैसले के पीछे उद्देश्य ही था कि लोगों के बीच और सब्जी बेचने वाले किसानों के बीच सोशल डिस्टेंस बनाया जा सके, लेकिन जिला पुलिस प्रशासन के लाख प्रयास के बाद भी छावनी परिषद के अधिकारियों और कर्मचारियों की घोर लापरवाही के कारण सब्जी मार्केट में सोशल डिस्टेंसिंग मजाक बनकर रह गया है.