रामगढ़: गोला वन क्षेत्र में एक बार फिर हाथियों का आतंक बढ़ गया है. जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. गुरुवार रात भी हाथियों ने सैकड़ों एकड़ जमीन में लगे खेती को तरस-नहस कर दिया, साथ ही कई घरों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. लगातार 15 दिनों से हाथियों के बढ़ते हुए आतंक ने लोगों को परेशान कर दिया है.
रामगढ़ में हाथियों के बढ़ते प्रभाव के मद्देनजर ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों से ग्रामीणों को उचित मुआवजा देने, हाथियों के उत्पात से बचाने और ग्रामीणों के बीच हाथियों को भगाने की सामग्री वितरण करने की मांग की है. लोगों ने बताया कि शाम ढलते ही हाथियों का झुंड गांव में मंडराने लगता है, जिससे हर वक्त ग्रामीणों के बीच में जान का खतरा बना रहता है.