झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रामगढ़ में पुलिस पेट्रोलिंग वाहन को सीमेंट लदा ट्रेलर ने मारी टक्कर, चार पुलिसकर्मी घायल

रामगढ़ के कुजू ओपी के हाइवे पेट्रोलिंग गाड़ी को ट्रेलर ने पीछे से टक्कर मार दी है. इस घटना में चार पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायल पुलिसकर्मियों को बेहतर इलाज के लिए रांची के मेडिका अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

road accident in Ramgarh
रामगढ़ में पुलिस पेट्रोलिंग वाहन को सीमेंट लदा ट्रेलर ने मारी टक्कर

By

Published : Feb 19, 2022, 6:06 PM IST

रामगढ़ः कुजू ओपी के हाइवे पेट्रोलिंग गाड़ी को गश्ती के दौरान ट्रेलर ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. इस घटना में गाड़ी पर सवार चार पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. इसमें एक की हालत ज्यादा गंभीर है. घायल चारों पुलिसकर्मियों को प्राथमिक उपचार के बाद रांची रेफर कर दिया गया.

यह भी पढ़ेंःRoad Accident In Ramgarh: सड़क दुर्घटना में तीन की मौत

बताया जा रहा है कि हाइवे पेट्रोलिंग गाड़ी में एएसआई वीरेंद्र कुजूर, सिपाही सुरेंद्र यादव, अजय महतो और चालक सुमित सवार थे. पुलिस पेट्रोलिंग टीम एनएच 33 पर मांडू की ओर जा रही थी. इसी दौरान श्रीराम चौक के समीप पीछे से तेजी से आ रही सीमेंट लदे ट्रेलर ने टक्कर मार दी. इस हादसा के बाद घायल पुलिसकर्मियों और ट्रेलर को छोड़ ड्राइवर फरार हो गया.

घटना के बाद स्थानीय लोग पहुंचे और स्थानीय थाने को घटना की सूचना दी. इसके बाद पुलिस पहुंची और घायल पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया. इसके बाद चारों घायल पुलिसकर्मियों को रांची के मेडिका अस्पताल भेजा गया है. इसमें अजय महतो की हालत चिंताजनक बताई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details