रामगढ़: जिले के गोला रेलवे साइडिंग में अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की. इस घटना में गोला रेलवे साइडिंग में तैनात सुरक्षारकर्मी मोहम्मद अख्तर और विनोद राम को गोली लगी है, जिसे प्राथमिक उपचार कराने के बाद रामगढ़ सदर अस्पताल भेजा गया था, जहां से डॉक्टरों ने उसे रिम्स रेफर कर दिया है. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि बिना नंबर के पल्सर बाइक पर सवार होकर 2 अपराधी पहुंचे और सुरक्षागार्डों पर गोली चला कर भाग गए.
रेलवे साइडिंग में पिछले कई सालों से रैक के माध्यम से कोयला लोडिंग और आयरन ओर गिराया जाता है. इसके बाद हाईवा के माध्यम से विभिन्न फैक्ट्रियों में पहुंचाया जाता है. आशंता जताई जा रही है कि अपराधियों ने रंगदारी मांगने या साइडिंग में वर्चस्व कायम करने को लेकर घटना को अंजाम है. कोविड महामारी को देखते हुए रेलवे साइडिंग को बंद किया गया था, लेकिन पिछले तीन चार महीने से रेलवे साइडिंग को चालू है.