झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रामगढ़ के गोला रेलवे साइडिंग में अपराधियों की ताबड़तोड़ फायरिंग, दो सुरक्षाकर्मी घायल - गोला रेलवे साइडिंग में तैनात सुरक्षारकर्मी घायल

रामगढ़ के गोला रेलवे साइडिंग में बाइक सवार अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की, जिसमें दो सुरक्षाकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद दोनों को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर किया गया है. मामले की जानकारी मिलने के बाद डीएसपी और स्थानीय थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की.

firing-of-criminals-in-gola-railway-siding-in-ramgarh
सुरक्षागार्ड घायल

By

Published : Oct 17, 2020, 1:21 AM IST

रामगढ़: जिले के गोला रेलवे साइडिंग में अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की. इस घटना में गोला रेलवे साइडिंग में तैनात सुरक्षारकर्मी मोहम्मद अख्तर और विनोद राम को गोली लगी है, जिसे प्राथमिक उपचार कराने के बाद रामगढ़ सदर अस्पताल भेजा गया था, जहां से डॉक्टरों ने उसे रिम्स रेफर कर दिया है. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि बिना नंबर के पल्सर बाइक पर सवार होकर 2 अपराधी पहुंचे और सुरक्षागार्डों पर गोली चला कर भाग गए.

देखें पूरी वीडियो

रेलवे साइडिंग में पिछले कई सालों से रैक के माध्यम से कोयला लोडिंग और आयरन ओर गिराया जाता है. इसके बाद हाईवा के माध्यम से विभिन्न फैक्ट्रियों में पहुंचाया जाता है. आशंता जताई जा रही है कि अपराधियों ने रंगदारी मांगने या साइडिंग में वर्चस्व कायम करने को लेकर घटना को अंजाम है. कोविड महामारी को देखते हुए रेलवे साइडिंग को बंद किया गया था, लेकिन पिछले तीन चार महीने से रेलवे साइडिंग को चालू है.

इसे भी पढे़ं:- रामगढ़: वाहन चोर गिरोह के सरगना के साथ 5 अपराधी गिरफ्तार, कई सामान बरामद

घटना के बाद डीएसपी प्रकाश सोय और स्थानीय थाना प्रभारी घटनास्थल पर पहुंचे और पूरे मामले की गंभीरता से जांच की है. गोली चलाई किस कारण से चलाई गई है इसकी तहकीकात जारी है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details