झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सरकारी दुकान में बिक रही थी नकली शराब, छापेमारी के बाद हुआ खुलासा

रामगढ़ में रांची उत्पाद विभाग की टीम ने सरकारी शराब की दुकान से कई बोतल नकली शराब बरामद किया है (Fake liquor was being sold in government shop). नकली शराब बेचने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 19, 2022, 1:32 PM IST

रामगढ़: जिले के भुरकुंडा में रांची उत्पाद विभाग की टीम ने सरकारी शराब दुकान में नकली शराब बेचे जाने की सूचना पर दुकान सहित आस पास के गोदाम में भी छापेमारी की. इस छापेमारी में बड़ी संख्या में नकली शराब बरामद किया गया (Fake liquor was being sold in government shop). जिसे टीम ने रामगढ़ उत्पाद विभाग के हवाले किया और रामगढ़ उत्पाद विभाग ने सरकारी दुकान के सेल्स मैन और बगल के दुकान के एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर नकली शराब बेचने के आरोप में जेल भेज दिया.

ये भी पढ़ें:पलामू में नकली शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, भारी मात्रा में डुप्लीकेट लिकर जब्त, बिहार भेजी जाती थी खेप

झारखंड राज्य बीवरेज कॉरपोरेशन लिमिटेड के अनुमोदन पर प्लेसमेंट एजेंसी सुमित फैसिलिटीज इंटरप्राइजेज के अंतर्गत भुरकुंडा में दुकान में शराब की बिक्री की जाती है. छापामारी टीम ने बताया कि रांची उत्पाद विभाग कमिशनर कमलेश्वर प्रसाद सिंह को गुप्त सूचना मिली भुरकुंडा सरकारी शराब दुकान में नकली शराब की बिक्री की जा रही है. इसके बाद कमिशनर के निर्देश पर भुरकुंडा में सरकारी शराब की दुकान और आसपास कई गोदामों में जांच-पड़ताल की.

तलाशी के दौरान सील खुली पेटियों में रखी गई शराब की बोतलों को स्कैन किया गया और कागजात की भी जांच की गई. तलाशी के दौरान उत्पाद दल ने नकली शराब की कई बोतल बरामद की. अस्सिटेंट कमिश्नर अजय कुमार गौड़ ने बताया कि शराब की दुकान में जांच के बाद बिना डियूटी पेड नकली शराब और डायलुटेड शराब बरामद किया गया है.
शराब की हाफ बोतलो में गोल्डन कलर की जगह कॉपर और प्राइस का रैपर भी ओरिजनल से अगल दिख रहा था. इसके बाद दुकान के दो सेल्स मैन सहित एक अन्य को हिरासत में लेकर टीम अपने साथ रामगढ़ ले गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details