रामगढ़:रामगढ़ जिले में हाथियों का खौफ कम होने का नाम नहीं ले रहा है, जिले के कुजू ओपी क्षेत्र के बड़की डूंडी में जंगल की ओर महुआ चुनने गई एक महिला को झुंड से भटके हाथी ने पटक कर मार डाला. हाथी को आक्रामक देख जंगल में गई अन्य दूसरी महिलाओं ने किसी तरह भागकर जान बचाई. घटना के बाद पहुंची वन विभाग की टीम हालात संभालने में जुटी है.
ये भी पढ़ें-जब अनाकुलम में हरियाली के बीच नजर आया हाथियों का झुंड...
जानकारी के अनुसार छोटकीटुंडी पंचायत के पुरनाडीह में बड़की डूंडी की रहने वाली पिंकी देवी महुआ चुनने के लिए घर से निकली थी. वह बारी (अपने जंगल) में महुआ चुन रही थी, तभी वहां पहुंचे हाथी ने महिला को सूंढ़ से पकड़ लिया और महिला को पटक-पटक कर मार डाला. घटना के बाद से गांव में मातम और दहशत का माहौल है. इधर
सूचना पर घटनास्थल पहुंची वन विभाग की टीम ने मृतका के परिजन को 10 हजार रुपये देने की कोशिश की. इस पर परिजनों ने 10 हजार रुपये मुआवजा लेने से इंकार कर दिया. वे सरकार द्वारा घोषित 400000 रुपये मुआवजे की मांग करने लगे.
इधर घटना के बाद मृतका के तीनों बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है. इस घटना के बाद से ग्रामीण भी आक्रोशित हैं. उनका कहना है कि वन विभाग की ओर से हाथियों को भगाने के लिए किसी भी तरह की ठोस पहल नहीं की जाती है, जिसके कारण हाथियों की चपेट में आने से जिले में लोगों की मौत हो रही है. ग्रामीणों का कहना है कि वन विभाग से हाथियों से बचाव के लिए सरकार द्वारा दिए जाने वाले संसाधन भी उन्हें नहीं मिल पाते. यही नहीं हाथी किस क्षेत्र में है इसकी जानकारी भी ग्रामीणों को वन विभाग की ओर से नहीं दी जाती है, जिसके कारण ग्रामीण जंगली क्षेत्रों में चले जाते हैं और उनका सामना हाथियों से हो जाता है.