झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रामगढ़: झारखंड इस्पात लिमिटेड फैक्ट्री को ईडी ने किया जब्त, मनी लॉन्ड्रिंग का है आरोप

मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में ईडी ने रामगढ़ में चल रहे झारखंड इस्पात लिमिटेड फैक्ट्री पर 2014 में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की शुरूआत की थी. सोमवार को दोषी पाए जाने पर ईडी ने फैक्ट्री की संपत्ति को जब्त कर लिया है.

By

Published : Aug 19, 2019, 11:37 PM IST

ईडी ने झारखंड इस्पात लिमिटेड फैक्ट्री को किया जब्त,

रामगढ़: जिले में चल रहे झारखंड इस्पात लिमिटेड फैक्ट्री की संपत्ति को ईडी ने सोमवार को जब्त कर लिया है. ईडी की यह कार्रवाई दिल्ली की एडजुकेटिंग अथॉरिटी के आदेश के बाद की गई है. फैक्ट्री की मशीनें और उपकरणों को भी ईडी की टीम ने जब्त किया है. अस्थायी रूप से ईडी ने पहले ही मशीनों और उपकरणों को अपने कब्जे में ले रखा था. मामले को लेकर रामगढ़ पहुंची ईडी की टीम ने रामगढ़ थाने के सहयोग से फैक्ट्री गेट पर फैक्ट्री को जब्त करने का बोर्ड लगा दिया है.

देखें खबर

मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में ईडी ने झारखंड इस्पात लिमिटेड फैक्ट्री पर 2014 में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की शुरूआत की थी. बताया जाता है कि फैक्ट्री 25.54 एकड़ जमीन में फैली हुई है. एक अनुमान के अनुसार फैक्ट्री की जमीन उपकरण और मशीनों की कीमत 100 करोड़ रुपए होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details