रामगढ़:झारखंड के जाने-माने कोयला कारोबारी मोहम्मद इजहार अंसारी के ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की है. उनके रामगढ़ जिले के सांडी बोंगाबार हार्ड कोक फैक्ट्री में भी जांच करने के लिए ईडी की टीम पहुंची. पुलिस बल के साथ मेसर्स ओम कोक इंडस्ट्रीज पहुंची ईडी की टीम यहां कागजातों को खंगाल रही है. इसके अलावा ओम कोक इंडस्ट्रीज के प्रबंधक हरिनाथ महतो से पूछताछ भी की जा रही है.
छापेमारी किन वजहों से चल रही है इसकी जानकारी फिलहाल अधिकारियों ने नहीं दी है. इससे पहले भी ईडी के द्वारा मोहम्मद इजहार के कई ठिकानों पर छापामारी की गई है. उस दौरान व्यवसायी के हजारीबाग घर से लगभग 3 करोड़ रुपये नगद के साथ कागजात जब्त किये गए थे.
मंगलवार को उनके रामगढ़ के अलावा हजारीबाग के ठिकानों पर भी ईडी ने छापेमारी की है. इजहार अंसारी के पेलावल थाना इलाके में मौजूद उनके आवास पर भी ईडी की टीम ने दस्तक दी है. जानकारी के अनुसार अहले सुबह करीब 6.30 बजे ही ईडी की टीम उनके घर पहुंची. इस दौरान उनके साथ सीआरपीएफ की टीम थी, जिन्होंने पूरे घर को अपने कब्जे में ले लिया. कहा जा रहा है कि ये छापेमारी कोल लिंकेज से जुड़े मामले में की गई है. इजहार अंसारी पर आरोप है कि उन्होंने फर्जी कंपनियों के नाम पर रियायती दर पर कोयला उठाया और खुले बाजार में बेचा.
ये भी पढ़ें: