रामगढ़: झारखंड सरकार के श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के मंत्री सत्यानंद भोक्ता की अध्यक्षता में जिला योजना समिति की बैठक हुई. जिसमें रामगढ़ विधायक ममता देवी, मांडू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल, रामगढ़ उपायुक्त, रामगढ़ पुलिस अधीक्षक, सहित जिले के तमाम अधिकारी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें- एक महीने में अधिकारियों को दूसरी बार अतिरिक्त प्रभार, पर्यावरण के क्षेत्र में दिखेंगे बेहतर परिणाम
श्रम विभाग के कार्यों की समीक्षा
मंत्री सत्यानंद भोक्ता की अध्यक्षता में हुई बैठक में श्रम विभाग के कार्यों की समीक्षा की गई. इस दौरान मंत्री ने विभाग के कामों की समीक्षा करते हुए श्रम अधीक्षक रामगढ़ से जिले में संचालित योजनाओं से लाभुकों को कितना लाभ मिला है इसकी जानकारी ली. साथ ही चमोली त्रासदी में रामगढ़ जिले के मजदूरों की मृत्यु होने के बाद उनके आश्रितों को मुआवजा राशि जल्द से जल्द उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.
तीसरी लहर की तैयारियों का जायजा
मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने तीसरी लहर से बचाव के लिए रामगढ़ में की जा रही तैयारियों की जानकारी उपायुक्त माधवी मिश्रा से ली. इस दौरान मंत्री ने कहा कि तीसरा लहर कैसा होगा यह कोई नहीं जानता है, इसलिए इसकी तैयारी जोरों पर है. उन्होंने कहा जिले में स्वास्थ्य विभाग लगातार टीकाकरण अभियान को चला रहा है. सदर अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने के लिए तेजी से काम किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि बच्चों के इलाज के लिए पीडियाट्रिक वार्ड (Pediatric ward) और अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर किया जा रहा है.