रामगढ़:सोमवार को हजारीबाग सांसद जयंत सिन्हा की अध्यक्षता में डिस्ट्रिक्ट डेवलपमेंट कॉर्डिनेशन एंड मॉनिटरिंग कमिटी (दिशा) की बैठक आयोजित की गई. बैठक में मनरेगा के तहत लोगों को उपलब्ध कराए जा रहे रोजगार, दीनदयाल अंत्योदय योजना के तहत हो रहे कार्यों की समीक्षा की गई. इसके साथ ही राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रम के तहत विभिन्न पेंशन योजनाओं की स्थिति की समीक्षा की और अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिये.
यह भी पढ़ेंःरामगढ़ डीसी के नाम पर साइबर ठगी की कोशिश, डीसी का फोटो लगाकर फर्जी नंबरों से भेजा जा रहा है मैसेज
बैठक में ग्रामीण क्षेत्रों में जलापूर्ति योजना, गोला मार्केटिंग कॉप्लेक्स निर्माण कार्य, थाना चौक स्थित दामोदर नदी घाट पर विद्युत शवदाह गृह का निर्माण कार्य, विद्युत आपूर्ति व्यवस्था, सड़क मरम्मतीकरण की स्थिति आदि योजना की समीक्षा की गई. सांसद ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्धारित समय सीमा में सभी योजनायें पूरी होनी चाहिये. इसके साथ ही वन प्रमंडल पदाधिकारी को ग्रामीण क्षेत्रों में हाथी के उत्पात से बचाव को लेकर स्ट्रीट लाइट लगाने और पीड़ित परिवारों को तत्काल क्षतिपूर्ति और मुआवजा राशि उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.
सांसद ने पतरातू प्रखंड के पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि सड़क मरम्मत कार्य को योजनाबद्ध तरीके से पूरा करें. बड़कागांव विधायक ने हाई मास्ट लाइट लगाने के साथ साथ रेलवे ओवर ब्रिज और धान अधिप्राप्ति केंद्र की संख्या बढ़ाने की मांग की. सांसद ने पीएम कुसुम योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करें, ताकि योग्य किसान इस योजना का लाभ ले सके. सांसद ने अग्निवीर योजना के संबंध में पूछे गए सवाल पर कहा कि अग्निवीर योजना देश हित में है. इस योजना से युवा लाभान्वित होंगे और सेना मजबूत होगी. इस बैठक में रामगढ़ विधायक ममता देवी, बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद, रामगढ़ उपायुक्त माधवी मिश्रा, अध्यक्ष जिला परिषद सहित कई आलाधिकारी उपस्थित थे.