रामगढ़: झारखंड विधानसभा की जिला परिषद एवं पंचायती राज समिति ने रामगढ़ जिले का दौरा कर सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ बैठक की और कई दिशा निर्देश भी दिए हैं.
झारखंड विधानसभा के जिला परिषद में पंचायती राज समिति के सभापति डॉ सरफराज अहमद, सदस्य अमित कुमार मंडल के साथ-साथ बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद सदस्यों के साथ अधिकारियों के साथ बैठक कर जिले में चल रही विकास योजनाओं की जानकारी ली.
इस दौरान सभी पदाधिकारियों द्वारा उनके विभाग से संबंधित प्रतिवेदन समिति के सदस्यों के समक्ष दिए गए. जिस पर प्रत्येक बिंदुओं की समीक्षा करते हुए समिति के सदस्यों ने कई महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश भी दिए हैं.
पंचायत स्तर पर चल रही योजनाओं की नियमित रूप से समीक्षा करने एवं ससमय योजनाओं को पूर्ण करने हेतु आवश्यक कदम उठाने का दिशा निर्देश भी दिया.
यह भी पढ़ेंःकोरोना वैक्सीनेशन को लेकर ड्राई रन का कार्यक्रम शुरू, 14 ब्लॉक में किया जा रहा आयोजन
कई शिकायतें भी प्राप्त हुईं हैं. उन सभी शिकायतों एवं आवेदनों पर भी जिला के वरीय अधिकारियों के साथ चर्चा कर सभी पर कार्रवाई करने की बात कही है.
यही नहीं समिति द्वारा गोला एवं चितरपुर प्रखंड अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण कर जायजा लिया, जिसमें प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना ,डीएमएफटी की मद से निर्मित सोलर जल मीनार, दाल भात केंद्र का निरीक्षण गोला प्रखंड अंतर्गत परसाडीह क्षेत्र में बन रहे हाई लेवल ब्रिज के निरीक्षण के साथ-साथ कई अन्य कार्यों का भी समिति द्वारा निरीक्षण किया गया.
इस दौरान कई दिशा-निर्देश संवेदक और अधिकारियों को दिए गए. उनके द्वारा बताया गया कि किसी भी कारण कार्य की गुणवत्ता में कोई कमी नहीं होनी चाहिए और कार्य ससमय पूरा भी होना चाहिए.