रामगढ़: जिले में अवैध पत्थर क्रेशर के खिलाफ जिला प्रशासन की कार्रवाई से अवैध पत्थर कारोबारियों में हड़कंप मच गया है. जिला उपायुक्त के निर्देश पर मंगलवार को भवानी नगर ओपी क्षेत्र और बरकाकाना ओपी क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए माइनिंग टास्क फोर्स की टीम ने 7 क्रेशरों को ध्वस्त किया.
रामगढ़ जिला माइनिंग टास्क फोर्स ने बरकाकाना ओपी क्षेत्र के खेहर और भदानीनगर ओपी क्षेत्र के पाली और चिकोर में चल रहे अवैध क्रशरों पर कार्रवाई करते हुए बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया है. हालांकि इस क्षेत्र में दर्जनों अवैध क्रेशर संचालित है, लेकिन माइनिंग टास्क फोर्स की टीम ने मंगलवार को 7 क्रशरों को ध्वस्त करने की कार्रवाई की है. जिसके बाद अवैध पत्थर के कारोबार करने वाले तस्करों और कारोबारियों में हड़कंप मच गया है.
इसे भी पढ़ें- बजट सत्र में झलकेगा महागठबंधन में शामिल दलों का चुनावी घोषणा पत्र, किसान ऋण माफी रहेगी प्राथमिकता
बता दें कि रामगढ़ उपायुक्त को लगातार सूचना मिल रही थी कि पतरातू प्रखंड के भदानी नगर ओपी क्षेत्र में अवैध क्रेशर संचालित हो रहे हैं. साथ ही साथ अवैध पत्थर को भी स्टॉक किया जा रहा है, जिसको लेकर उपायुक्त संदीप सिंह के निर्देश के बाद माइनिंग टास्क फोर्स की टीम ने डीसी के निर्देश पर कार्यवाही करते हुए भवानी नगर और बरकाकाना ओपी क्षेत्र में 7 क्रशर को जेसीबी लगाकर ध्वस्त कर दिया. माइनिंग टास्क फोर्स की टीम जब वहां पहुंची तो देख कर दंग रह गई कि यहां अवैध रूप से बिना कोई लाइसेंस के बड़े-बड़े क्रशर संचालित है. जिनको बिजली विभाग की ओर से ट्रांसफार्मर लगाकर बिजली भी दे दी गई है, जो कि पूरी तरह से अवैध है. माइनिंग टास्क फोर्स की टीम की कार्रवाई के बाद यहां संचालित हो रहे 2 दर्जन से अधिक क्रेशर मालिकों में हड़कंप मचा है.