झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रामगढ़ में पुलिस एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष का जोरदार स्वागत, पुलिसकर्मियों की समस्या को लेकर की चर्चा - jharkhand state president rakesh pandey news

रामगढ़ में पुलिस एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष का जोरदार स्वागत किया गया. जिसके बाद प्रांतीय अध्यक्ष ने पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की और पुलिस कर्मियों की समस्या को लेकर चर्चा की.

discussion on problem of police personnel in ramgarh
झारखंड पुलिस एसोसिएशन

By

Published : Jan 10, 2021, 12:13 PM IST

रामगढ़: पुलिस एसोसिएशन झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष राकेश पांडे रामगढ़ पहुंचे. उनका रामगढ़ पुलिस एसोसिएशन ने जोरदार स्वागत किया. उसके बाद प्रदेश अध्यक्ष ने रामगढ़ एसपी से मुलाकात कर "हमारा अभियान छुट्टी" पर चर्चा की और पुलिस कर्मियों की समस्याओं पर ध्यान आकृष्ट कराया.

झारखंड के चतुर्थवर्गीय से हवलदार तक के पुलिसकर्मी
पूरे प्रदेश में क्षतिपूर्ति अवकाश काटकर एक माह का वेतन दिए जाने का विरोध कर रहे हैं. इसी को लेकर विरोध स्वरूप इन पुलिसकर्मियों ने अभियान हमारा छुट्टी नाम से एक अभियान शुरू किया है. 2 जनवरी से शुरू हुए इस अभियान का समापन 12 जनवरी को होगा. इस अवधि में पूरे प्रदेश के पुलिसकर्मी अभियान हमारा छुट्टी का पर्चा भरेंगे. इसे 13 जनवरी को झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन के प्रांतीय कार्यालय में जमा करेंगे.

मुख्यमंत्री को याद दिलाई जाएगी उनकी घोषणा
झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष राकेश कुमार पांडेय ने कहा कि पूर्व की रघुवर सरकार के समय प्रतिपक्ष के नेता रहते हुए वर्तमान झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी क्षतिपूर्ति अवकाश बहाल करने के पक्ष में थे. उन्होंने घोषणा की थी कि उनकी सरकार बनी तो वे 45 दिनों का अतिरिक्त वेतन चतुर्थवर्गीय कर्मचारी से पुलिस इंस्पेक्टर स्तर तक के अधिकारियों को देंगे लेकिन अब तक इस ओर पहल नहीं की गई है. अब मुख्यमंत्री को उनकी घोषणा याद दिलाई जाएगी.

ये भी पढ़े-जमशेदपुर: विधायक सरयू राय के पैर की अंगुली में हुआ फ्रैक्चर, डाॅक्टर ने 6 हफ्ते बेड रेस्ट की दी सलाह

क्या है मामला
रघुवर सरकार ने एक माह के अतिरिक्त वेतन के बदले 21 दिन का क्षतिपूर्ति अवकाश काट लिया. प्रशिक्षण अवधि में भी इसका लाभ नहीं मिलेगा. इसके सहित कई नियम और शर्त जोड़ दिया. राज्यभर के पुलिसकर्मी इसी नियम और शर्त का विरोध कर रहे हैं और क्षतिपूर्ति अवकाश बहाल करने की मांग सरकार से कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details