रामगढ़: प्रक्षेत्र के डीआईजी अमोल होमकर वेणुकांत ने रामगढ़ अनुमंडल एसडीपीओ कार्यालय का वार्षिक निरीक्षण लगभग 4 घंटे तक किया. इस दौरान विभागीय प्रक्रिया के तहत सभी बिंदुओं पर समीक्षा की. डीआईजी ने क्राइम कंट्रोल और मामलों के निष्पादन को लेकर स्थिति को संतोषजनक बताया. कई दिशा-निर्देश भी दिए. इस दौरान एसडीपीओ को दिए गए निरीक्षण के दौरान रामगढ़ एसपी प्रभात कुमार और रामगढ़ एसडीपीओ अनुज उरांव के साथ-साथ अनुमंडल के अंतर्गत आने वाले सभी थाना प्रभारी भी मौजूद थे.
निरीक्षण के दौरान अनुमंडल पुलिस कार्यालय में संधारित की जाने वाली पंजियों का अवलोकन किया. इसके अलावा अनुमंडल पुलिस कार्यालय के अधिकारियों और कर्मचारियों के क्रियाकलाप की समीक्षा की गई. इस दौरान उन्होंने यह भी देखा कि जो कार्य जिस पदाधिकारी, कर्मचारी अधिकारी को आवंटित किए गए हैं वह अपने कार्य और दायित्व के प्रति कितने संवेदनशील हैं या नहीं, इसकी भी समीक्षा की गई.