रामगढ़: लॉकडाउन के दौरान जिले में किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो और सभी तरह की मूलभूत सुविधाएं लोगों को उपलब्ध हो इसके लिए जिला प्रशासन प्रयासरत है. सभी से लॉक डाउन का अनुपालन करने और अनिवार्य रूप से अपने घरों के अंदर रहने की अपील भी की जा रही है. मंगलवार को उपायुक्त संदीप सिंह ने मांडू प्रखंड अंतर्गत दुरुकसमार गांव में रह रहे बिरहोरों से मिले और उनकी समस्याओं को जाना.
कोरोना वायरस से बचाव और इसके रोकथाम के लिए पूरे देश को लॉकडाउन किया गया है. रामगढ़ जिला प्रशासन द्वारा कोविड-19 को रोकने के लिए सभी तरह का प्रयास किया जा रहा है. मंगलवार को उपायुक्त ने मांडू प्रखंड अंतर्गत दुरुकसमार गांव और तापीन पंचायत में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.