झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

देश का प्रसिद्ध सिद्धपीठ रजरप्पा मंदिर पिछले 6 महीने से बंद, खुलवाने की मांग

देश का प्रसिद्ध सिद्धपीठ रजरप्पा मंदिर पिछले छह महीने से बंद है. इसी को लेकर रामगढ़ विधायक ममता देवी की अध्यक्षता में मंदिर न्यास समिति और दुकानदारों की एक बैठक हुई. इस दौरान सभी ने विधायक से मंदिर खुलवाने की मांग की.

siddhape rajrappa temple in ramgarh
सिद्धपीठ रजरप्पा मंदिर

By

Published : Sep 6, 2020, 1:37 PM IST

रामगढ़ः कोरोना महामारी के चलते लगभग छह महीने से देश का प्रसिद्ध सिद्धपीठ रजरप्पा मंदिर बंद है. इसे खुलवाने को लेकर मंदिर न्यास समिति और दुकानदारों की एक बैठक आयोजित हुई. इसमें मुख्य रूप से रामगढ़ विधायक ममता देवी शामिल हुईं. इस दौरान मुख्यमंत्री से मिलकर शीघ्र मंदिर खुलवाने की बात कही गई.

देखें पूरी खबर
पंडा और दुकानदारों पर रोजी-रोटी का संकटकोरोना की वजह से पिछले छह महीने से देश के प्रसिद्ध शक्तिपीठ रजरप्पा स्थित मां छिन्नमस्तिका मंदिर बंद है, जिससे मंदिर के पंडा और दुकानदार सभी भूखमरी के कगार पर पहुंच गए हैं. हालात को देखते हुए रविवार को मंदिर परिसर में पंडा समाज और दुकानदारों ने बैठक की, जिसमें रामगढ़ विधायक ममता देवी शामिल हुईं. बैठक में पंडा समाज और दुकानदारों ने विधायक से शीघ्र मंदिर खुलवाने की मांग रखी, साथ ही एक ज्ञापन भी सौंपा.

इसे भी पढ़ें-पत्नी को परीक्षा दिलाने स्कूट से तय किया था गोड्डा से ग्वालियर तक का सफर, अब फ्लाइट से होगी वापसी

मंदिर में चोरी की घटना
दुकानदारों ने विधायक को बताया कि कोराना महामारी से पिछले 6 महीनों से मंदिर और दुकान बंद है. इसकी वजह से आर्थिक स्थिति बहुत ही खराब हो चुकी है. साथ ही उन्होंने बताया कि मंदिर में चोरी की घटना लगातार बढ़ती ही जा रही है.

मुख्यमंत्री से मिलेंगी विधायक
वहीं, विधायक ममता देवी ने भी बैठक में शामिल लोगों को मुख्यमंत्री से मिलकर शीघ्र मंदिर खुलवाने की बात कही. रजरप्पा मंदिर से हजारों लोग रोजगार से जुड़े हुए हैं. इससे हजारों परिवारों का पालन पोषण होता है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलकर देवघर, बासुकीनाथ और देवघर की तर्ज पर रजरप्पा मंदिर को खुलवाने का आग्रह करेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details