रामगढ़ः जिले के प्रसिद्ध शक्तिपीठ स्थल रजरप्पा मंदिर को आठ अक्टूबर से आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया है. मां के इस मंदिर में नवरात्र के समय श्रद्धालुओं की संख्या में इजाफा हो जाता है. इसी क्रम में शारदीय नवरात्र के प्रथम दिन मां शैलपुत्री की पूजा की गई. वहीं, कोविड-19 के कारण जिला प्रशासन और मंदिर न्यास समिति की ओर से श्रद्धालुओं को परेशानी न हो इसके लिए कई इंतजाम किए गए हैं.
रामगढ़ः मां छिन्नमस्तिका मंदिर में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, कोविड-19 के नियमों के तहत कराई जा रही पूजा - नवरात्र का पहला दिन
रामगढ़ के मां छिन्नमस्तिका मंदिर में नवरात्र के पहले दिन श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. इस दौरान कोविड-19 के नियमों के तहत पूजा-अर्चना कराई जा रही है. विभिन्न हवन कुंडों में भक्तों ने मां की आराधना की.
इसे भी पढ़ें-केंद्र पर बरसे हेमंत, कहा- निकाल लिए पैसे, अब लोन का दबाव मंजूर नहीं, पीएम से होगी बात
मां शैलपुत्री की पूजा
इस संबंध में रजरप्पा मंदिर के वरिष्ठ पुजारी अजय पंडा ने कहा कि रात में यहां देवी विचरण करती हैं, जिसकी नुपुर ध्वनि आस-पास के जंगलों में सुनाई पड़ती है. दुर्गा के शक्ति रूप होने के कारण यहां चैत्र और शरद नवरात्र में नौ दिन मां की आराधना विधिवत की जाती है. आज शारदीय नवरात्र के प्रथम दिन मां शैलपुत्री की पूजा की गई. कलश स्थापना के बाद मां को विशेष भोग लगाया गया.