रामगढ़ः नया साल आने आने वाला है और सोमवार को क्रिसमस के मौके पर पतरातू लेक रिसॉर्ट में विदेशी मेहमानों की चहचहाट की गूंज रही. उसे निहारने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक पतरातू लेक रिजॉर्ट पहुंच डैम में नौका विहार कर रहे हैं और खूबसूरत घाटी और सुंदर वादियों का आनंद ले रहे हैं.
झारखंड के सबसे खूबसूरत पिकनिक स्पॉट और पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करने वाले तीन ओर से सुंदर वादियों से घिरे हुए नलकारी डैम के लेक रिसॉर्ट में सालों भर पर्यटकों का आना लगा रहता है, लेकिन दिसंबर के अंतिम सप्ताह और नए वर्ष में राज्य ही नहीं बल्कि दूसरे राज्यों से पर्यटक आते हैं. डैम में उड़ान भर रहे विदेशी पक्षी साइबेरियन डक सैलानियों को लुभा रहे हैं. साइबेरियन पक्षी की मधुर आवाज, डैम में अटखेलियां और खूबसूरत दृश्य लोगों को गदगद कर रहा है. सैलानी इस डैम के लुभावने दृश्य के साथ पर्यटन विभाग की ओर से यहां पर बनाए गए पर्यटन केंद्र, चिल्ड्रेन पार्क, पाथवे, डैम के दूसरी ओर बने आइलैंड, डैम की जल निकासी के लिए बने आठ गेट, पंच बहिनी मंदिर में घूम कर आंनदित होते हैं.
यहां आने वाले पर्यटक नौका विहार का आनंद भरपूर लेते हैं. नविकों ने बताया कि विदेशी मेहमान के आने से पर्यटकों की संख्या में भी बढ़ोतरी होती है. विदेशी पक्षी फरवरी और मार्च तक यहां रहते हैं और फिर वापस मीलों दूर उड़कर अपने देश चले जाते हैं. पर्यटक नाव में बैठकर इन विदेशी साइबेरिया बर्ड की चहचहाट और अटखेलिया देखने के लिए नौका विहार करते हैं और यहां की खूबसूरती का आनंद लेते हैं.
पतरातू लेक रिसॉर्ट और पतरातू घाटी आने वाले पर्यटक यहां आकर काफी आनंदित महसूस करते हैं और यहां की खूबसूरती का पूरा आनंद लेते हैं. वह यहां की तुलना नैनीताल और कश्मीर से करते हैं. क्योंकि जो प्राकृतिक सुंदरता है और जिस तरह कश्मीर में नाव सजी हुई रहती है इस तरह का दृश्य उन्हें यहां देखने को मिलता है, साथ ही साथ बच्चों के खेलने के लिए बच्चों के मनोरंजन के लिए काफी संसाधन मौजूद हैं. जिसको लेकर बच्चे भी काफी उत्साहित रहते हैं.