झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Chaitra Navratri 2022: मां छिन्नमस्तिका मंदिर में उमड़े श्रद्धालु, पहले दिन हुई मां शैलपुत्री की पूजा - मां की अराधना

चैत्र नवरात्र में श्रद्धालुओं की भीड़ विभिन्न मंदिरों में उमड़ रही है. देश के प्रसिद्ध सिद्धपीठ मां छिन्नमस्तिका मंदिर में भी भक्तों का तांता लगा हुआ है. चैत्र नवरात्र के पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा करने मंदिर में श्रद्धालु उमड़े.

crowd-of-devotees-for-chaitra-navratri-in-maa-chhinnamastika-temple-in-ramgarh
चैत्र नवरात्र

By

Published : Apr 2, 2022, 7:36 PM IST

Updated : Apr 9, 2022, 5:44 PM IST

रामगढ़: देश के प्रसिद्ध सिद्धपीठ स्थल रजरप्पा स्थित मां छिन्नमस्तिका मंदिर में चैत्र नवरात्र (Chaitra Navratri 2022) को लेकर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी है. नवरात्र के पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा की गयी. इसको लेकर मंदिर परिसर के सभी हवन कुंड में कलश स्थापना की गयी है. राज्य के बाहर से बड़ी संख्या में भक्त माता की आराधना करने पहुंच रहे हैं. हर साल मंदिर में चैत्र नवरात्र में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है.

इसे भी पढ़ें- Chaitra Navratri 2022: मां छिन्नमस्तिका मंदिर में विशेष इंतजाम, अनुमंडल पदाधिकारी ने किया निरीक्षण


रजरप्पा स्थित मां छिन्नमस्तिका मंदिर के दरबार में वैसे तो सालों भर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रहती है. मां की अराधना करने भक्त देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी पहुंचते हैं. मां अपने सभी भक्तों की मनोकामना पूरी भी करती हैं. लेकिन पिछले 2 वर्ष कोरोना वायरस के कारण चैत्र नवरात्र के समय कई भक्तों नवरात्र में मां के दरबार में अपनी हाजिरी नहीं लगा पाए थे. जिसके कारण इस बार चैत्र नवरात्र के पहले दिन ही श्रद्धालु बड़ी संख्या में मंदिर पहुंचे हैं.

देखें पूरी खबर

चैत्र नवरात्र को लेकर मंदिर में भक्त भगवान की अराधना कर रहे हैं. मंदिर परिसर स्थित सभी 13 हवन कुंड में साधक साधना कर रहे हैं. साधकों के रहने के लिए मंदिर न्यास समिति की ओर से पूरी व्यवस्था की गयी है. जिससे साधकों को किसी भी तरह की कोई परेशानी ना हो. एक ओर जहां मां के दर्शन को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह और भक्ति देखी जा रही है. वहीं मंदिर पर क्षेत्र के विभिन्न स्थानों में साधक दुर्गा सप्तशती का पाठ का आह्वान करते नजर आ रहे हैं.

Last Updated : Apr 9, 2022, 5:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details