रामगढ़ः जिले के पतरातू थाना क्षेत्र में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है. अपराधियों ने बीती रात पतरातू थाना क्षेत्र के डाड़ीडीह स्थित झारखंड कंस्ट्रक्शन एंड स्टील में घुसकर कर्मियों को बंधक बनाया. उसके बाद गाड़ियों में तोड़फोड़ कर चेतावनी देते हुए चले गए. इसके बाद से फैक्ट्री में काम पूरी तरह ठप है.
अपराधियों का तांडवःपतरातू थाना क्षेत्र के झारखंड कंस्ट्रक्शन एंड स्टील नामक फैक्ट्री में अपराधियों का तांडव देखने को मिला. यह फैक्ट्री बेलिंग प्रेस मशीन से बेस्ट स्क्रैप को प्रेस कर बंडल बनाती है और इसे विभिन्न जगहों पर उस स्क्रैप बेचा जाता है. बीती रात सोमवार को कथित प्रतिबंधित टीपीसी संगठन बोलकर कुछ लोग गेट फांद कर अंदर घुसे और फैक्ट्री में मौजूद तीनों कर्मियों को धमकी दी और फिर जाते-जाते छह गाड़ियों के शीशे को तोड़ दिया. अपराधियों ने कहा कि बिना हम लोगों से बात किए हुए फैक्ट्री का काम चालू नहीं होना चाहिए.
अपराधियों ने दी धमकीःमौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शी गार्ड और मजदूर ने कहा कि चार-पांच की संख्या में मुंह बांधकर लोग घुसे थे और हम लोगों को नीचे बैठा कर कहा कि वे टीपीसी संगठन के लोग हैं. मालिक और अन्य मजदूरों के बारे में जानकारी ली और जाते-जाते वहां खड़ी गाड़ियों के शीशे को तोड़ कर चले गए.
जांच में जुटी पुलिसःपूरे मामले में पतरातू एसडीपीओ वीरेंद्र चौधरी ने बताया कि टीपीसी संगठन बोलकर कुछ लोगों ने प्लांट में जाकर छह गाड़ियों के शीशे को क्षतिग्रस्त कर दिया और काम बंद करने की चेतावनी दी है. भुक्तभोगी द्वारा अब तक आवेदन नहीं दिया गया है. हालांकि पुलिस पूरे मामले की तहकीकात में जुटी हुई है.