रामगढ़: जिले के सिरका में 45 नंबर सब-स्टेशन में बीती रात करीब 10 से 12 की संख्या में अपराधियों ने धावा बोलकर सब-स्टेशन में लगे केबल तार को काटकर ले जाने का प्रयास कर रहे थे.
रामगढ़: सीसीएल सब-स्टेशन पर बदमाशों का धावा एयरगन छोड़ भागे अपराधी - Ramgarh News
रामगढ़ में सीसीएल सिरका परियोजना के सब-स्टेशन में हथियार से लैस अपराधियों ने गुरुवार की रात धावा बोला, लेकिन सुरक्षाकर्मियों और ग्रामीणों को देख सभी अपराधी मिनी एयर गन छोड़ भाग गए.
बरामद एयरगन
इसी क्रम में लाइन कटने के कारण आसपास के कई ग्रामीण सब-स्टेशन पहुंच गए और हल्ला करने लगें. ग्रामीणों को देखते ही अपराधी वहां से भाग निकले. इसी बीच सुरक्षा गश्ती दल की गाड़ी भी वहां पहुंच गई. सुरक्षा कर्मियों ने सब-स्टेशन से कटा हुआ केबल और अपराधियों का एक एयरगन बरामद किया है. इस संबंध में सुरक्षा विभाग ने रामगढ़ थाना में मामला दर्ज कराया है.