झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रामगढ़ में दिनदहाड़े अपराधियों ने फिर चलाई गोली, दहशत में लोग, पुलिस मूकदर्शक - रामगढ़ न्यूज

रामगढ़ इन दिनों क्राइमगढ़ बनता जा रहा है. पिछले कुछ दिनों से अपराधी खुलेआम दिनदहाड़े वारदात को अंजाम दे रहे हैं. पुलिस हाथ पर हाथ रख कर केवल तमाशा देख रही है. एक बार फिर अपराधियों ने अपनी धमक दिखाते हुए फायरिंग की घटना को अंजाम दिया(Criminals opened fire in Ramgarh ) है.

Criminals opened fire in Ramgarh
घटनास्थल पर जांच करती पुलिस

By

Published : Jan 10, 2023, 8:11 PM IST

Updated : Jan 10, 2023, 8:17 PM IST

जानकारी देते संवाददाता राजेश कुमार

रामगढ़ः जिले में लगातार अपराधियों का का मनोबल बढ़ रहा है. पिछले 2 महीने में पतरातू से लेकर रामगढ़ और रजरप्पा तक अपराधियों ने 6 जगहों पर गोलीबारी की है. इसके कारण रामगढ़ शहर वासियों और व्यवसायियों में खौफ का माहौल है. मंगलवार को फिर अपराधियों ने एक रेलवे रैक लिफ्टर को निशाना बनाया(Criminals opened fire in Ramgarh).

ये भी पढ़ेंःMurder in Ramgarh: मजदूर नेता की गला रेतकर हत्या, ऑफिस में कर रहे थे मीटिंग

बता दें कि 2 बाइक पर चार की संख्या में आये अपराधियों ने रामगढ़ थाना क्षेत्र के विकास नगर में गोदावरी कमोडिटीज के कार्यालय के बाहर रेलवे लिफ्टर नेपाल यादव को जान से मारने की नीयत से गोली चलाई. एक गोली नेपाल को छू कर निकल गई. नेपाल यादव अपराधियों से भिड़ गए, जिसके कारण अपराधी मौके से फरार हो गए. घटना के बाद एसडीपीओ घटना स्थल पर पहुंचे लेकिन कैमरे में कुछ भी बोलने से इनकार किया.

रामगढ़ जिला में पिछले कुछ दिनों से संगठित गिरोह का बोलबाला देखने को मिल रहा है. रामगढ़ शहर में पिछले कुछ समय से रंगदारी और गुंडागर्दी खुलेआम दिखने लगी है. विकास नगर मोड़ पर एक ठेकेदार को अपराधियों ने गोली मारकर बुरी तरह घायल कर दिया था और ठेकेदार अभी जिंदगी और मौत की बीच झूल रहा है. 3 दिनों पहले रजरप्पा थाना क्षेत्र के रजरप्पा सीसीएल कॉलोनी में यूनियन के एक नेता को अपराधियों ने गला रेत कर मार डाला. अभी इस मामले का खुलासा भी नहीं हुआ है कि मंगलवार को फिर अपराधियों ने अपना दुस्साहस दिखाते हुए दिनदहाड़े रैक लिफ्टर नेपाल यादव को निशाना बनाकर उसी के कार्यालय के सामने गोली चला दी.

जानकारी के अनुसार छोटकाकाना के रहने वाले रेलवे रैक लिफ्टर (रैक में कोयला लोडिंग) का कारोबार करने वाले नेपाल यादव रामगढ़ के विकास नगर स्थित कार्यालय के बाहर अपने गाड़ी से पहुचे, जैसे ही गाड़ी से बाहर निकले वैसे ही दो बाइक पर चार अपराधी वहां पहुंचे. एक बाइक सवार अपराधी ने कार्यालय की ओर बढ़ते नेपाल यादव के नजदीक जा कर पिस्टल निकाली, जैसे ही अपराधी ने पिस्टल निकाला वैसे ही नेपाल यादव ने उसका विरोध किया, जिसके कारण गोली चली लेकिन उनको पेट को छूते हुए निकल गई. इसी बीच बाइक पर सवार अन्य अपराधी ने भी उस पर गोली चलाने के लिए पिस्टल तान दिया. इस दौरान नेपाल यादव ने शोर मचाया. जिसके बाद अपराधी फरार हो गए, लेकिन जाते जाते अपराधी के पिस्टल से मैगजीन गिर गयी जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है.



घटना के बाद मौके पर रामगढ़ एसडीपीओ और रामगढ़ पुलिस पहुंची और घायल नेपाल यादव को सदर अस्पताल इलाज के लिए ले गई. जहां से बेहतर इलाज के लिए नेपाल यादव को रांची रेफर कर दिया गया. इस पूरे मामले में रामगढ़ पुलिस कुछ भी बोलने से कतराती रही. एसडीपीओ किशोर कुमार रजक से घटना के बारे में जानकारी लेने का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने कैमरे के सामने कुछ भी नहीं कहा और ना ही रामगढ़ पुलिस के कोई भी अधिकारी कैमरे में कुछ भी कहने को तैयार हुए.

Last Updated : Jan 10, 2023, 8:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details